Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;पूजा मे DJ बजाने को लेकर दो दोस्तों मे हुआ विवाद,एक ने दूसरे को गोली मार कर किया हत्या

दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर सलखनी वार्ड 16 मे एक दोस्त ने ही पूजा मे DJ बनाने को लेकर गुरुवार की रात्रि अपने दोस्त को गोली मारकर हत्या कर दिया। युवक को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनरपुरा के बगल में स्थित आवासीय मकान के पास युवक की गोली मार दी। मृतक की पहचान मुख्तियारपुर सलखनी के रामवृक्ष महतो के 30 वर्षीय पुत्र राजू महतो के रूप में हुई।

 

पिता ने बताया कि शुक्रवार को गांव में ब्राह्मण भोजन का कार्यक्रम था। जिसमें आने के लिए गांव के लोगों को भी न्योता देने उनके बेटे राजू अपने दोस्त सुबोध एंव राम भरोस के साथ गया था। इसी दौरान कालू महतो के आवास के बाहर नेउता देना गया वही पर सिबोध ओर राजू मे dj बजाने को लेकर विवाद हो गया।सुबोध बोला DJ बजेगा तो राजू बोला मंदिर पर लगा हुआ है बाजा वही बजेगे इसी बात को लेकर सुबोध ने गोली मार दी।

घटना की सूचना पर जब वह दलसिंहसराय स्थित निजी अस्पताल पहुंचे जहां उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। दलसिंह सराय पुलिस ने सब को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना स्थल से पुलिस को एक खोका भी मिला है ।

error: Content is protected !!