दलसिंहसराय:आज लाखों शिव भक्त झमटिया घाट से गंगा जल भरकर जायेगे थानेश्वर स्थान, तैयारी पूरी
दलसिंहसराय।सावन की अंतिम सोमवारी के अवसर पर आज रविवार को दलसिंहसराय में शिव भक्तों का लाखों भीड़ उमड़ेगी.सीमावर्ती क्षेत्र झमटिया घाट से गंगा जल भरकर लाखों कि संख्या में शिव भक्तों का जत्था एनएच- 28 दलसिंहसराय के रास्ते समस्तीपुर जिले के विद्यापति धाम,थानेश्वर स्थान शिवालयों में जलाभिषेक करने रविवार को पैदल जाते हैं.जिसे लेकर दलसिंहसराय शहर व आसपास के क्षेत्रों में कांवरियों की सेवा करने वाले सेवादारों व सेवा समितियों द्वारा स्टॉल लगा कर कोई निम्बू पानी,तो कोई फल तो कोई दूध तो कोई दवा बाँटते हैं.शहर के सरदारगंज चौक से लेकर गुदरी पुल,महावीर चौक, मालगोदाम रोड,थाना रोड,32 नंबर रेलवे गुमटी के पास,33 नंबर रेलवे गुमटी के पास,कोनैला रोड में सैकड़ो की संख्या में बोल बम सेवा समिति सहित कई सेवा समिति द्वारा स्टॉल लगना शुरू हैं.
दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने कवरिया यात्रा को लेकर बताया कि कांवरियों की भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पर रोक रहेगी.वही चौक चौराहो पर पुलिस बल कि तैनाथी कि गई हैं.साथ ही 33 नंबर रेलवे गुमटी पर बिशेष बल और गेट लगाया जा रहा हैं.ताकि कोई बड़ी घटना ना हो ट्रेन के आने के समय.
वही एसडीओ प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में विधुत विभाग के अधिकारियो कि बैठक हुई जिसमें कावंरियों की भारी भीड़ को देखते हुए ऐतिहातन कावरिया मार्ग ढेपुरा एन एच 28 से कोनैला चौक तक विद्युत आपूर्ति सेवा रविवार शाम 6 बजे से रात्रि के 2 बजे तक ठप रहेगी.जिसकी जानकारी फीडर के फ्रेंचाइजी गौरव कुमार ने दिया.