Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;भारत माता की जयकारा से गूंज उठा शहर,बीजेपी द्वारा निकाला गया तिरंगा शोभा यात्रा

Dalsinghsarai। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत दलसिंहसराय नगर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा बंटी सिंह के नेतृत्व में तिरंगा शोभा यात्रा दलसिंहसराय 33 नंबर गुमती निकट गुरु धाम मंदिर प्रांगण से चकशेखू, पगड़ा चौक, नवादा चौक, एनएच 28 चौड़ाहा, महावीर चौक, 32 नंबर गुमती होते हुए काली चौक तक सैकड़ों की संख्या में बाइक एवं पैदल जुलूस सच्चे देश प्रेमी युवा साथियों के साथ भारत माता की जयकारे, वंदे मातरम के साथ किया गया।

शोभा यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी, लालगंज के सम्मानित विधायक श्री संजय सिंह जी, जिला महामंत्री श्री राजीव चौधरी जी, श्री प्रेम दास जी, वरिष्ठ नेता श्री अनिल सिंह जी, श्री सतवंत चौधरी जी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री रवि रंजन पांडे जी,नगर अध्यक्ष भाजपा श्री मनीष बरनवाल जी, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री दयालु पटेल जी, जिला युवा नेता श्री मनीष पाठक जी, दलसिंहसराय पश्चिमी युवा अध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह जी, श्री मुकेश मिश्रा जी, श्री देवकांत झा जी, श्री अभिषेक सोनू जी, पुरुषोत्तम भारद्वाज जी, मंडल महामंत्री अमरेश राय जी, श्री अजय पांडे जी, श्री विजेंद्र पासवान जी, यशवंत सिन्हा जी, बलराम जी, राहुल कुमार, प्रशांत जी, अविनाश झा, विशाल जी, ओम जी, ऋषभ चौधरी जी एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता युवा साथी गण।

समापन स्थल पर कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने कहा कि हमारे लिए सर्वप्रथम देश है देश के लिए हम सभी मर मिटेंगे देश के लिए दिन-रात खड़े रहेंगे तिरंगा हमारी शान है पहले हम भारतीय हैं तब हम लोग किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं और हम लोग राष्ट्रीय सोच के साथ देश प्रेम के साथ दिन-रात संगठन से जुड़ कर के कार्य करते रहें देश हमारा पिछले कई दशकों के मुकाबले काफी सशक्त और स्वावलंबी हुआ है देश के लिए हम सभी देश प्रेमी हर पल भारत माता के सच्चे सपूत के रूप में खड़े रहेंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!