Dalsinghsarai:किसान की बेटी सोनाली ने BPSC परीक्षा में पाई सफलता,लोगों ने दिया बधाई
Dalsinghsarai । प्रगति कुमारी।अनुमंडल क्षेत्र से हर सला बड़ी से बड़ी परीक्षा में यहां के छात्रछात्रा सफलता के झंडे गाड़ते हैं. इसी कड़ी में एक नाम और जुट गया है.विद्यापति नगर के मऊ धनेशपुर निवासी पिता शैलेन्द्र कुमार मधुकर माता रीना देवी की पुत्री सोनाली कुमारी ने BPSC की पंचायती राज अंकेक्षक यानी ऑडिटर की परीक्षा में सफलता पाई है.सोनाली की रैंकिंग 82 है.
पिता ने बताया कि सोनाली ने दादा स्व.बंगाली सिंह सहित पुरे परिवार का नाम रौशनी किया.वह सकेंड अटेम्प में पाई सफलता प्राप्त करते हुए 82 वा रैक पाई हैं.इसे लेकर कई लोगो ने बधाई दिया है।
सोनाली ने बताया कि जिंदगी की परीक्षा से लेकर किताबी परीक्षा में सफ़लता के लिए अपको धैर्यवान रहना पड़ेगा. हर छोटी से बड़ी चुनौती का आपको डट के सामना करना पड़ेगा. किसी भी परिस्थिति में खुद को निखारते रहने की जरूरत है. तब ही सफ़लता हासिल होगी. जिंदगी में अच्छी किताब और अच्छे दोस्त होना बहुत जरूरी है. यह अपको अपने मार्ग पर निरंतर दिशा दिखाते रहते है.
सिविल सेवा में जाना है लक्ष्य
वो बताती हैं कि मुझे काफी खुशी है कि दूसरे प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है.अभी यहीं रुकना नहीं है. मंजिल काफी दूर है. सिविल सेवा में जाना लक्ष्य है. इसको लेकर और तैयारी में जुट गया हूं. भगवान के साथ बड़ों का आशीर्वाद रहा तो जरूर सफ़लता मिलेगी.