Friday, January 10, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;फेसबुक पोस्ट से खुला राज,बाप की वर्दी पहनकर बेटा करता था ड्यूटी:सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को पता भी नहीं..

दलसिंहसराय में अपने पिता की वर्दी पहनकर एक बेटा बिहार पुलिस की ड्यूटी कर रहा था। युवक के पिता चौकीदार हैं, उनकी जगह बेटा उनके काम का बखूबी निभा रहा था। इतना ही नहीं युवक पुलिस अधिकारियों के सामने भी वर्दी में ही उपस्थित रहता था, लेकिन किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के चौकीदार जीवछ पासवान के बदले उनका बेटा संजीत पासवान बीते एक साल से अपने पिता के बदले क्षेत्र में नौकरी कर रहा था। किसी केस की जांच के लिए जाना हो या कैदियों को जेल ले जाने की। हर जगह चौकीदार के बदले उसका बेटा नजर आता था। जबकि पिता अपनी ड्यूटी निभाने की बजाय घर पर आराम फरमाता था।

युवक लगातार सोशल मीडिया पर अपने फोटो-वीडियो पोस्ट करता था। ऐसे में किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद दलसिंहसरारय के डीएसपी ने मामले को लेकर जांच की बात कहीं है।

सीनियर्स ऑफिसर्स को भनक तक नहीं

संजीत पासवान पिता की वर्दी में ही थाने पर पहुंच जाता और अपने पिता के नाम पर मिले काम की जानकारी लेता। ​​​​संजीत जिला और डीएसपी से महत्वपूर्ण गोपनीय डाक भी लाता और ले जाता है। इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अधिकारियों के सामने भी वह पुलिस की वर्दी में रहता और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं थी।

 

संजीत पुलिस अधिकारी के साथ फ्लैग मार्च और ड्यूटी पर भी जाता है। जांच के लिए जाने वाली पुलिस उसे अपने साथ ले जाती है। ये न केवल थाने पर बैठता बल्कि थाना से गोपनीय नोटिस लेकर गांव तक जाता है।

वसूली का जरिया बन गया था संजीत?

मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि ऐसे लोग मामले के आरोपित और केस की जांच कर रहे पुलिस वालों के बीच की कड़ी का काम करता है। या एक तरह से बिचौलिए की भूमिका निभाता है। पुलिस पदाधिकारी इसके माध्यम से अपनी जेब गर्म भी करते हैं।

पूरा थाना बेटे को करता था सपोर्ट

लोगों का कहना है कि उसके पिता जीवछ पासवान बीमार रहते हैं। जिस कारण वह थाने में उसके बदले ड्यूटी करने आता था। थाने के सभी कर्मचारियों और पदाधिकारी को इस मामले की जानकारी थी। इसके बावजूद वह अपने साथ उसे जांच में भी ले जाते थे। इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दलसिंहसराय के डीएसपी ने क्या कहा

दलसिंहसरारय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने कहा कि इस मामले की जानकारी उनके पास नहीं है। मामला संगीन है। पुलिस वर्दी कोई भी बिना सेवा में आये नहीं पहन सकता। इस मामले की जांच की जाएगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!