Thursday, December 26, 2024
Samastipur

BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर दलसिंहसराय में 4 सहित समस्तीपुर में बनाये गये 31 परीक्षा केंद्र

BPSC पटना के तत्वावधान में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के लिए दलसिंहसराय में चार केन्द्र सहित जिले में 31 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसमें समस्तीपुर में 27 और दलसिंहसराय में चार केन्द्र है।परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी जिसमें कुल 16353 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 24 व 25 अगस्त को परीक्षा होना है इसे लेकर परीक्षा में 244 अतिरिक्त वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।

दलसिंहसराय में इन केन्द्रों पर परीक्षा :
सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, छत्रधारी इंटर स्कूल, गर्ल्स इंटर स्कूल, आरबी कॉलेज दलसिंहसराय ।

समस्तीपुर में इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा :
आरएनएआर कॉलेज, समस्तीपुर कॉलेज, वीमेंस कॉलेस,बीआरबी कॉलेज, प्लस टू स्कूल कल्याणपुर, सेंट पाउल स्कूल वीरसिंहपुर, जेयूयूएचएस आधारपुर, साधना देवी विद्यापीठ, डा. एलकेवीडी कॉलेज ताजपुर, यूएमएस हरपुर एलौथ, प्लस टू श्रीसुंदर हाई स्कूल मुक्तापुर, हाई स्कूल ताजपुर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल ताजपुर रोड समस्तीपुर, पीपी इंटर स्कूल कर्परीग्राम,

बालिका प्लस टू विद्यालय काशीपुर, प्लस टू गोल्फ फिल्ड स्कूल,अल्फा मिड्ल स्कूल बी एलौथ, प्लस टू श्रीकृष्ण स्कूल जितवारपुर, कन्या मिड्ल स्कूल कचहरी रोड समस्तीपुर, डीपीजीसी प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल कल्याणपुर, मोडल इंटर स्कूल बहादुरपुर, आरएसबी इंटर स्कूल काशीपुर, प्लस टू तिरहुत एकेडमी, घोषलेन गर्ल्स हाई स्कूल, होली मिशन स्कूल मोहनपुर, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल शंभूपट्टी, सेंटजेवियर्स स्कूल शंभूपट्टी।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!