Wednesday, January 8, 2025
dharamSamastipur

दलसिंहसराय:अंतिम सोमवारी को लेकर कावड़ यात्रा पर चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर,शांति समिति की बैठक

दलसिंहसराय ।अंतिम सोमवारी के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर बुधवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समित की बैठक किया गया.एसडीओ प्रियंका कुमारी एंव डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया.संचालन थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने किया.बैठक में जन प्रतिनिधियों के द्वारा दी गई सुझाव के बाद बैठक में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन पूरी तरह चौकस रहेगी.आप लोगो से सहयोग की अपेक्षा है.आप लोगो के सहयोग से ही प्रशासन आप लोगो की सेवा के लिए तत्पर रहेगी.रविवार को दो बजे से चार पहिया वाहन पूरी तरह बंद रहेगा.कावड़ यात्रा के दौरान डीजे प्रतिबंधित रहेगा.रेलवे गुमती 33 पर ब्रेगेंडिंग सहित कई मुख्य जगहों पर ब्रेगेंडिंग किया जायेगा ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जायेगा।

 वही इस बैठक में उपस्थित एसडीओ ने कहा कि आपलोगो का सुझाव के अनुसार पुलिस काम करेगी.रविवार की संध्या कावड़ियां पथ पर मोटरसाइकिल के साथ साथ अन्य चार पहिया वाहन पूरी तरह बंद रहेगी.कवरिया पथ पर पुलिस पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था रहेगी.33 नम्बर रेलवे गुमती पर मजबूत पुलिस जवान और दंडाधिकारी की प्रतिनयुक्त किये जायेंगे.आप लोगो के सहयोग से सब कुछ अच्छा रहेगा।

वही संजय महतो,बबलू महतो,मनीष वर्णवाल आदि ने अपने संबोधन में बताया कि जिस समय 33 नम्बर गुमटी रेलवे ट्रैक से गाड़ी गुजरती हैं. उस समय कावड़िया काफी उतावला हो जाते हैं.यैसा कुछ लोग भावना से कुछ लोग एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं.वे लोग कार्यकर्ता की बात भी नही मानते हैं. राष्ट्रीय उच्च पथ पर की स्थिति काफी नाजुक होती है.कावड़िया चार पहिया वाहनों से जब झमटिया जाते हैं. तो उन वाहनो पर ओवरलोडिंग हो कर जाते है इस पर भी प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

मौके पर अंचलाधिकारी राजीव रंजन,सर्किल इस्पेक्टर बर्जेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष शंभू साह,राजन कुमार,मंजूला मिश्रा,रंजीत सिंह, सुरेश दुवे, निशार अहमद,प्रखंड के उप प्रमुख इमरती देवी, मुखिया हेमंत सहनी,मुखिया प्रतिनिधि नवीन कुमार,संतोष सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!