Thursday, January 2, 2025
Issues Problem NewsSamastipur

दलसिंहसराय का 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ओभरब्रिज बनेगा या नहीं इन दिनों काफी चर्चा में,जानिए पूरी कहानी

दलसिंहसराय। दोस्तों नेताओं के वादे हवाइवाई होती है ऐसा हम नहीं शहर की जनता कह रही है.शहर के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ओभरब्रिज बनाने की बाते स्थानीय सांसद से 2014 से सभी सुनते आरहे है,कभी टेंडर का,कभी पैसा का तो कभी उद्घाटन की बात तो कभी नक्शा का….

परन्तु 2014 से 2023 आगया और नेताओं के वही पुराने राग.
इन दिनों स्टेशन पर एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय सांसद नित्यानंद राय से एक कार्यकर्ताओं द्वारा 32 नम्बर रेलवे गुमटी पर ओभरब्रिज के सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बनना तो है ही भारत सरकार ने 93 करोड़ पैसा पास कर दिया है.राज्य सरकार ओभर ब्रिज बनाने मे बाधा उत्पन्न कर रही है.डीपीआर बना हुआ.पीडब्ल्यूडी विभाग के पास डीपीआर पेंडिंग में है.रोज आजकल आजकल कर रहा है.रेलवे सब कुछ दे रहा है.परन्तु अधर में लटकाये हुए है बिहार सरकार।,शायद कोई संसद जी को यह भी याद दिलाय कि RJD -JDU गठबंधन से पहले बीजेपी -jdu में गठबंधन थी.अगर इतना ही फ़िक्र था तो क्यों नहीं उस समय पास करवा लिए।

दलसिंहसराय का 32 नंबर रेलवे गुमटी

 

अब जरा 20/6/2022 में भी सांसद जी की बात सुन लीजिए

स्थानीय जिला परिषद डाकबंगला सभागार में नित्यानन्द राय टिकाकरण अभियान सह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा था कि 32 नंबर रेलवे गुमटी 61 करोड़ की लागत से बनेगा जिसका नक्शा तैयार होकर पास भी हो गया है,जल्द ही टेंडर होगा.

शहर के 32 नंबर रेलवे गुमटी पर आरओबी निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने कुछ सालो पहले
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर सासंद नित्यानंद राय और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया और खुशी मनाते हुए मिठाई बांटी.भाजपा के नगर अध्यक्ष राजेश पासवान ने अपने पार्टी कार्यकर्ता के साथ मिलकर शहर के महावीर चौक पर लोगो को रंग गुलाल लगाते हुए मिठाई का वितरण किया था.

दलसिंहसराय का 32 नंबर रेलवे गुमटी

2020 में जनवादी नौजवान सभा की अंचल कमिटी की ओर से दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया.
जिसमें दलसिंहसराय में 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ओभरब्रिज निर्माण करो के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया.फिर कुछ दिनों बाद दलसिंहसराय 32 नंबर रेलवे गुमटी पर ओभर ब्रिज का नक्शा पास हुआ.परन्तु अब तक ओभरब्रिज नहीं बना,ऐसे में जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है,अब देखने है की आने वाले दिनों में मंत्री जी क्या बहाना कर के जनता को बेबकूफ बनायेगे.

दलसिंहसराय का 32 नंबर रेलवे गुमटी

 

गुमटी की वजह से एंव शहर के इन चौक चौराहों पर मुख्य रूप से है कब्जा,होते रहते है हादसे ।

शहर के हृदय स्थल महावीर चौक पर पुलिस की मौजूदगी में ऑटो टोटो चालक बड़े आराम से चौराहों पर अपनी गाड़ी लगा कर खड़े रहते और सड़कों पर ही सवारी को उतारने और चढ़ाने का काम रोजाना करते है.जिस कारण आये दिन छोटी छोटी दुर्घटना होती रहती है.वही चौक पर ही एसबीआई का एटीएम और 10 कदम दूर पर कैनरा बैंक और एसबीआई कृषि बैंक की शाखा है.अवैध पार्किंग की वजह से बैंकों की सुरक्षा में भी खलल डाल रहे है।

https://youtu.be/CMPYfZyhcxo

वही एनएच 28 स्थित सरदारगंज चौक पर हालत इतनी बत्तर हो गई है कि ऑटो टोटो वालो के अवैध पार्किंग की वजह से पिछले 3 महीने में दर्जनों लोग सड़क दुर्घटना में जख्मी हो चुके है.हालाँकि सरदारगंज चौक पर भी पुलिस की मौजूदगी शाम, सुबह रहती है.तो भी सभी चालक बड़े आराम से अपनी ऑटो टोटो रिक्शा लगाते है.कोई कुछ बोल दे तो उल्टा उनसे ही उलझ पड़ते हैं.तो आरबी कॉलेज से लेकर नवादा पुल तक सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की लंबी लाइन दिख जाएगी।

दलसिंहसराय का 32 नंबर रेलवे गुमटी

 

गंज रोड 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास दर्जनों की संख्या में ऑटो रिक्शा वालो के अवैध स्टैंड के कारण 32 नंबर रेलवे गुमटी से हॉस्पिटल रोड तक रोजाना जाम की स्थिति रहती है.जिसमें सरकारी हॉस्पिटल जाने के लिए मरीजो को घण्टों जाम में फंसा रहना पड़ता है.जिस कारण कई मरीज बीच में ही दम तोड़ देते है।

मालगोदाम रोड और गांधी रोड तरफ जाने वाली मुख्य चौराहों पर भी ऑटो टोटो चाक अपना स्टैंड बना रखे है.जिस वजह से रोजाना कई छोटी बड़ी दुर्घटना के साथ साथ साल में एक दो मौत भी हो जाती है.इस चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस नही होने के कारण इन चालकों की मनमानी देखते ही बनती है.वही मालगोदाम रोड,गंज रोड,सरदारगंज चौक पर इन अवैध पार्किंग स्टैंड के चालकों से कुछ लोग पैसे की भी वसूलते है.इनका एक दिन का 10 से 20 रुपये या ज्यादा भी बंधा रहता है.इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगो ने कई बार मौखिक और लिखित रूप से एसडीओ से शिकायत भी किया पर कोई फायदा नही हुआ.

जाम की एक मुख्य कारण है दलसिंहसराय शहर का लाइफलाइन कहलाने वाली 32 नम्बर रेलवे गुमटी.स्थानिय रेलवे स्टेशन से महज 50 मीटर दूर गुमती पर ऐसे तो हर रोज जाम लगता ही है परन्तु जैसे ही कोई बड़ा पर्व आता है तो जाम की समस्या और बढ़ जाती है. इस रूट पर मालगाड़ी से लेकर कई दर्जनो एक्सप्रेस,ट्रेनो का परिचालन प्रतिदिन होता है.जिस कारण थोड़ी थोड़ी देर में ही गुमटी बंद करनी पड़ती है।

जाम लगने के बाद एक तरफ गुमटी से लेकर महावीर चौक, तो दूसरी तरफ गुमटी से लेकर थाना चौक, और गुमटी से लेकर गंज रोड में गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है.एक बार जाम लगा तो घण्टों भर की मशक्कत हो जाती है.कई बार तो घण्टो जाम में फंसे एम्बुलेंस में मरीजो की मौत तक हो जाती है.पिछले कई सालों से रेल प्रशासन से लेकर विभागीय अधिकारी एवं सांसद नित्यानंद राय ने भी इस गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण का दावा करते आये है. लेकिन अब तक धरातल पर कुछ नहीं दिखा. वही दलसिंहसराय प्रशासन द्वारा गुमटी पर दो होमगार्ड की तैनाती की गई है.परन्तु वह उर्ट के मुंह मे जीरा जैसी हालत हो गई है.

error: Content is protected !!