Friday, December 27, 2024
Samastipur

Dalsinghsarai News:बैठक मे महादेव की भव्य रैली के आयोजन को लेकर किया चर्चा

Dalsinghsarai News:दलसिंहसराय प्रखंड क्षेत्र के दुर्गेशवर नाथ पंचदेवता मंदिर कोनैला में जय महाकाल दल का बैठक पुरुषोंतम भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें कोनैला, कमरांव, मगदमपूर,बमबैया हरलाल, टभका,बसढीया इत्यादि जगहों पर टीम को मजबूत बनाने एंव महादेव की रैली को लेकर चर्चा किया गया.सभा का संचालन अभिषेक कश्यप ने किया.दल के संस्थापक सोनू सिंह राजपूत ने आगामी 21 अगस्त को महादेव की भव्य रैली में सभी को सम्मलित होने की बात कही !
मौके पर धर्मेंद्र दास,निरंजन महतो,अमर्त्य राज,गिरीश झा,मुरली कुमार,कुमोद कुमार,जितेंद्र ईश्वर,रंकज शर्मा,राजन कुमार,छोटू कुमार सहित सैकड़ों युवा बैठक मे मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!