Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:सर्राफा व्यवसायी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने संभाली संघ की बागडोर

दलसिंहसराय।सर्राफा व्यवसायी संघ की ओर से सुरेका अतिथि भवन में आज संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार एवं सचिव उपेंद्र कुमार स्वर्णकार को संघ के मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजय शंकर प्रसाद के द्वारा शपथ ग्रहण कराते हुए संघ की बागडोर दी गयी।

 

शपथ ग्रहण के बाद संघ के अध्यक्ष द्वारा कमिटी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर बिनोद कुमार प्रसाद एवं आशीष कुमार गुप्ता को,सह सचिव पद पर रंजीत कुमार शर्राफ, सुनील कुमार ठाकुर,उमेश ठाकुर को, कोषाध्यक्ष के पद पर रजनीश कुमार लेखापाल के पद पर मुकेश कुमार ठाकुर को, प्रवक्ता के रूप में सुनील कुमार बम बम,मीडिया प्रभारी के पद पर गोपाल कुमार ठाकुर को सलाहकार के पद पर विजय शंकर प्रसाद, उदय शंकर प्रसाद,अशोक जौहरी,सोहन ठाकुर, संजय कुमार,हरिओम प्रसाद, चंदन प्रसाद,अजय कुमार,संजय कुमार,जय नारायण ठाकुर,कन्हैया प्रसाद एवं कार्यकारिणी के पद पर 21 सदस्यों को मनोनीत किया गया।

 

समारोह में उपस्थित बिनोद प्रसाद शर्राफ,संजीव प्रकाश, श्री राम सोनी, कुणाल सोनी,करमचंद प्रसाद,सुशील कुमार, रवि सोनी, सचिन कुमार,सहित उपस्थित सैकड़ो व्यवसायियों ने नव निर्वाचित एवं मनोनीत सभी सदस्यों को चादर पाग माला सें सम्मानित करते हुए संघ की मजबूती के लिए कदम सें कदम मिलाकर चलने की बात कही।

अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी लोगो को सम्मानित किया गया।मौके पर संघ के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो को आगामी 76वी स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम सें मनाने एवं लोगो में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य सें राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का वितरण किया गया एवं 15 अगस्त को सभी सर्राफा ब्यबसायी सें अपनी अपनी प्रतिष्ठान पर झंडा लगाने की बात कही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!