नाबालिक लड़की की बरामदगी को लेकर वार्ता के बाद 3 दिनों से दलसिंहसराय मे चल रहे धरना प्रदर्शन समाप्त
दलसिंहसराय।पिछले तीन दिनों से नाबालिक लड़की की बरामदगी को लेकर अंचल कार्यालय के आगे कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ व लापता लड़की की पीड़ित माँ उषा देवी द्वारा धरना प्रदर्शन रविवार को अधिकारियो द्वारा वार्ता के बाद समाप्त हो गया.इसे लेकर विधायक अजय कुमार एंव जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज कुमार गुप्ता के साथ दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडेय एबं एसडीओ प्रियंका कुमारी के बिच वार्ता हुई।
जिसमें मामले को एक सप्ताह के अंदर खुलासे के अश्वाशन दिया गया एंव जल्द से जल्द लड़की का पता लगाने की बात पर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
महिलाओ ने बताया कि 27 मई को अपने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के ही निवासी राजेश महतो के पुत्र गोलू कुमार पर पुत्री को गायब कर देने व अपरहण कर बेच देने को लेकर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाया था.इस मामले में पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था.परन्तु पुलिस अंजलि को खोजने में विफल साबित हुई.इसलिए महिलाओ ने थानाध्यक्ष को हटाने का भी मांग किया.
धरना प्रदर्शन में अंचल सचिव बिधन चंद्र,महेंद्र सिंह,महिला नेत्री नीलम देवी, रामनारायण सिंह,रामसेवक राय,अखिलेश राय,जनक लाल महतो, भूषण प्रसाद,अनिल सिंह,सोहन कुमार,सुनीता देवी, जूली देवी, रीता देवी,मीना देवी, राजेंद्र राम, सुनैना देवी, शंभू कुमार, रोहित कुमार, अनीता देवी, सुनीता देवी,सुरेंद्र कुमार, रामप्रीत महतो,रेखा देवी, राम नरेश दास सहित कई महिला उपस्थित थे.