Thursday, December 26, 2024
dharamSamastipur

“दलसिंहसराय;Vidyapati Dham में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,लाखो श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

“दलसिंहसराय;सावन की 7 वीं सोमवारी पर विद्यापतिधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ परी, जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी तांता लगी हुई है, शिवभक्तों के हर-हर महादेव व जय शिव के उद्घोष से वातावरण शिवमय हो गया था। सोमवार की अहले सुबह श्रद्धालु पूजा सामग्री के साथ शिवालय में पहुंच भगवान भोलेनाथ सहित गणेश, पार्वती, बसहा, हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

मेले का मजा उठा रहे हैं लोग

श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य एवं पुलिस बल अलर्ट मोड में हैं। मंदिरों के बाहर कई जगह मेला भी लगा था। मेला परिसर में पूजा सामग्री समेत अन्य दुकानें भी सजी हुईं है, जहां श्रद्धालुओं द्वारा खूब खरीदारी की जा रहीं है। विद्यापति स्मारक चौक स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, प्रखंड रोड, स्टेशन रोड में भीड़ देखी गई।

गर्भगृह व मंदिर परिसर के साथ ही बैरियर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस लगाई गई है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। बजरंगी चौक व सुभानीपुर तीन मुहानी से रूट डायवर्जन किया गया है. मंदिर के रास्ते पर वाहनों का आवागमन वर्जित है। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही थी।यहां पूरे दिन महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। भक्त और भगवान की नगरी विद्यापतिधाम मंदिर में आसपास के जिले के अलावा पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु भगवान महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे।श्रद्धालुओं ने गंगाजल,दूध,जल, बेलपत्र, भांग,धतूरा,पुष्प,धूप, अक्षत आदि से भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

क्या बोले पुजारी

मंदिर के पुजारी रामपुकार गिरि ने बताया कि यहां डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक दर्जन मजिस्ट्रेट एवं स्थानीय व जिला मुख्यालय से सैकड़ों महिला-पुरुष पुलिस बल तैनात किये गए है अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश,सीओ अजय कुमार,आरओ वागीशा प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष फिरोज आलम सहित अन्य पदाधिकारीगण गश्त करते नजर आए। editing: nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!