Friday, December 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;2 महीने से गायब नाबालिक लड़की नहीं मिली,हारकर अंचल कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठी लाचार माँ

दलसिंहसराय।थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव निवासी स्व अजीत महतो की पत्नी उषा देवी की नाबालिक पुत्री अंजलि बीते 27 मई से गायब है.इसे लेकर उषा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बेटी की बरामदगी की गुहार उच्च पदाधिकारियों तक लगा चुकी है परन्तु दो महीने से ऊपर बीत जाने के बाद भी अंजलि का पता नहीं चलने पर निराश होकर उषा देवी एंव माक्सवादी पार्टी के कार्यकर्ता गुरुवार से अंचल कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गई!

महिलाओ का कहना था कि जबतक अंजलि नहीं मिलेंगी तब तक सभी वही धरना प्रदर्शन करती रहेगी.महिलाओ ने बताया कि 27 मई को अपने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के ही निवासी राजेश महतो के पुत्र गोलू कुमार पर पुत्री को गायब कर देने व अपरहण कर बेच देने को लेकर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत दर्ज करवाया था.इस मामले में पुलिस ने गोलू को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था.परन्तु पुलिस अंजलि को खोजने में विफल साबित हुई.इसलिए महिलाओ ने थानाध्यक्ष को हटाने का भी मांग किया!

धरना प्रदर्शन में अंचल सचिव बिधन चंद्र,महेंद्र सिंह,महिला नेत्री नीलम देवी, रामनारायण सिंह,रामसेवक राय,अखिलेश राय,जनक लाल महतो, भूषण प्रसाद,अनिल सिंह,सोहन कुमार,सुनीता देवी, जूली देवी, रीता देवी,मीना देवी, राजेंद्र राम, सुनैना देवी, शंभू कुमार, रोहित कुमार, अनीता देवी, सुनीता देवी,सुरेंद्र कुमार, रामप्रीत महतो,रेखा देवी, राम नरेश दास सहित कई महिला उपस्थित थे

Kunal Gupta
error: Content is protected !!