Saturday, November 23, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;मीठी के हत्यारे को फांसी एंव बछवाड़ा थानाध्यक्ष को बर्खास्त की मांग को लेकर निकाला गया प्रतिरोध मार्च

दलसिंहसराय,बेगुसराय के चर्चित मीठी हत्या कांड को लेकर दलसिंहसराय आईबी रोड निरीक्षण भवन से सीपीएम और एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला गया.जो गुदरी बाजार होते हुए महावीर चौक तक गयी एबं फिर वहां से लौट एनएच  28 चौक पर पहुँच मार्च सभा में तब्दील हो गई. सभा की अध्यक्षता रामसेवक राय ने एवं संचालन सीपीएम अंचल सचिव विधानचंद्र ने किया.
 सभा को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति के राज्याध्यक्ष नीलम देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस समय पर अपने काम को की होती तो आज मीठी हमारे बीच होती.
हम मांग करते हैं कि मीठी के दरिंदो को स्पीड ट्रायल चलाकर अबिलंब हत्यारा सुदीप कुमार सिंह,नवीन कुमार,राकेश कुमार,संजीव कुमार,शिवम कुमार,महेश कुमार को फांसी दिया जाये.एसएफआई राज्य कमिटी सदस्य कुंदन कुमार ने कहा कि मीठी के परिजनों को 20 लाख मुआवजा एबं उनके परिजनों के सुरक्षा की गारेंटी दे.सीपीएम अंचल सचिव विधानचंद्र ने कहा कि इस प्रतिरोध के माध्यम से बछवाड़ा थानाध्यक्ष को बर्खास्त का मांग की जा रही है.नहीं तो छात्रों नौजवान सड़क पर उतरने को बाध्य होगा.
मौके पर अशोक मिश्र,रामनरेश दास,रामसेवक राय,नील कमल  अंकित कुमार, नवनीत कुमार, सूरज पाठक,मनीष कुमार,अरुण ठाकुर,रुवी देवी,महेन्द्र सिंह, महेंद्र प्रसाद सिंह,राम नारायण सिंह,अखलेश राय,अरविंद राय,ललिता देवी , राम अक़वाल दास,धन्नू राय,कपलु दास,राजेन्द्र राम सहित कई  कार्यकर्ता मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!