Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:शहीद नंदकिशोर यादव के आत्मा की शांति के लिए जय महाकाल दल ने निकाला केंडल मार्च

दलसिंहसराय।मोहनपुर ओपी अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर वीर शहीद नंदकिशोर यादव के आत्मा की शांति के लिए जय महाकाल दल के संस्थापक सोनू सिंह राजपूत के नेतृत्व में जय महाकाल के सपरिवार के सदस्यों द्वारा केंडल मार्च निकाला गया।

 

जिसका अध्यक्षता जय महाकाल दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा एवं बबलू यादव ने किया और वहीं पर समापन पुरुषोत्तम भारद्वाज ने शोक जताते हुए और पशु तस्करों एवं शहिद नंदकिशोर यादव की हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के लिए सरकार से मांग करते हुए और दो मिनट का मौन रखते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया।

 

मौके पर जय महाकाल दल के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, आई टी सेल अविनाश मोहन,राजीव, सचिन1 सचिन 2, अचल, दीपक, अमित, अंकित, आई बी झा, जयंत, सोनू ,दीपक, मानस,चंदन अभिनव, प्रवीण, मोनू, राहुल, सतीश, गोपी,श्रवण, गुलशन, कन्हैया, छोटू, रौशन, अभय नंदन, सोनू, नितीश,सुभाष, विवान,हिमांशु, रामबाबू एवं समस्त महाकाल दल परिवार के दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!