Wednesday, January 15, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;गोली कांड एवं चोरी के मामले का उद्भेदन;एक महिला सहित आठ बदमाशों को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Dalsinghsarai;दलसिंहसराय पुलिस ने एक चोरी एंव एक गोली कांड के मामले का खुलासा करते हुए चोरी का दो टीवी,एक देशी कट्टा,एक पिस्तौल,एक बाईक के साथ आठ बदमाश को गिरफ्तार किया है.इसे लेकर थाना परिसर में डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय

ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अप्रैल माह में भगवानपुर चकशेखू के रविन्द्र कुमार सिंह के घर चोरी की घटना हुई थी।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देशन में मेरे नेतृत्व में टीम बना कर छानबीन किया गया. जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रंजन प्रसाद, अमन कुमार,राजेश कुमार सिंह, उमा देवी को गिरफ्तार किया गया है.जिसके पास से 4 मोबाईल फोन,2 इलाआईडी टीवी बरामद हुई है.

वही बीते 2 अगस्त की शाम शहर के देपुरा गाँव में इण्डेयन गैस एजेन्सी के पास शिवम चौधरी एवं उसके दोस्तों के द्वारा शराब का व्यापार एवं हथियार के लेन-देन के विवाद को लेकर ढेपुरा  के पुत्र मनीष कुमार के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था.जिसमें राजाराम चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

कांड के अनुसंधान के क्रम में मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दुकानदार मनीष कुमार के पास से छापेमारी के क्रम में एक देशी कट्टा एवं बम्बैया हरलाल निवासी आदित्या राज के पास से एक पिस्तौल बरामद किया गया.वही घटना में शामिल दो अन्य बदमाश  सुमन कुमार एंव रॉकी कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.साथ ही एक बाईक भी बरामद किया गया है जो शराब डिलेवरी में प्रयोग किया जाता था।

टीम मे थानाध्यक्ष राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी,अपर थानाध्यक्ष शम्भुनाथ सिंह,दरोगा राजन कुमार,मो.निसार अहमद खाँ,आफताब अहमद खाँ,सिपाही रंजीत कुमार सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह सहित क्यू.आर.टी एंव हॉक्स टीम शामिल थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!