Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:शहीद दरोगा नंदकिशोर यादव के याद में शहर में निकाला गया कैंडल मार्च

दलसिंहसराय आरबी कॉलेज के छात्र नेताओं एंव समाजिक कार्यकर्ताओं ने शहर के महावीर चौक से शहीद दरोगा नंदकिशोर यादव के याद में कैंडल मार्च निकाल थाना गोलंबर पर श्रद्धांजलि दिया. दरोगा के मृत्यु से लोगो में आक्रोश व्याप्त है.वही वक्ताओ ने कहा कि चोरों द्वारा दरोगा पर गोली चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है.ऐसे गिरोह से पुलिस सख्ती से निपटे और शहीद दरोगा के परिजन को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दे.अंत में छात्र नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दिया।

 

 

कैंडल मार्च में शामिल मनीष कौशिक ,धरवेंद्र यादव आनंद सिंह ,विशाल कश्यप आलोक गुप्ता कुंन्दन कुमार शिदार्थ बंटी, नवनीत कुमार ,ओम चौधरी विवान सिंह अंकित झा ,चंदन अग्रवाल ऋषिकेश कुमार विधानचंद्र ,रामनारायण सिंह , महेंद्र राय जाबिर हुसैन ,अखिलेश कुमार ,राजदीपक ,विनोद समीर शंकर राम राम विलाश शर्मा,इन्द्रदेव कुमार मैनेजर कुमार कुन्दन कुमार गुलशेर कुमार रतिरमन चौधरी अभिषेक कुमार.शिवचंद्र कुमार रमेश सिंह ,अनिकेत कुमार ,राहुल प्रियदर्शी अरसद आलम कन्हैया कुमार, ऋषिकेश कुमार, अविनाश कुमार मनीष कुमार राजा , नीरज कुमार.अंत मे विनोद समीर ने समापन भाषण देकर श्रद्धांजलि अर्पित किए एबं इत्यादि सैकड़ो लोग शामिल थे थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!