Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय:निःशुल्क मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन, प्रीति,अविका, तान्या को किया गया सम्मानित

दलसिंहसराय।नूतन !विजुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंहसराय द्वारा भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षा बंधन के मौके पर निःशुल्क मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 30 अगस्त 2023 को स्थानीय जनकल्याण दुर्गा मंदिर परिसर में दिन के 11 बजे दिन में किया गया।

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

आयोजन के मुख्य अतिथि नगर परिषद दलसिंहसराय की सभापति आभा सूरेका एवं वार्ड 05 की वार्ड पार्षद इसरत जहां, वार्ड 10 की वार्ड पार्षद शागुफ्ता बानो ने दीप जला कर उद्घाटन किया। मंच का संचालन उत्सव जायसवाल, एवं गुरुदेव पटेल ने किया। मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता समकालीन चित्रकार मोहम्मद सुलेमान के दिशानिर्देशन में किया गया।

 

इस प्रतियोगिता के सीनियर एवं जूनियर वर्ग में प्रीति कुमारी , अविका अनमोल, तान्या गुप्ता, प्रीति कुमारी, निशी आनंद, मुस्कान को पुरस्कार दिया गया। साथ ही शानदार आकर्षक गिफ्ट हैंपर दिया गया।

इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। प्रतिभागियों के हौसला अफजाई के लिए अन्य गणमान्य वार्ड पार्षद बलराम पंडित, ज्योति प्रकाश, वकील दास, डॉ० संजीव प्रकाश, उत्सव जायसवाल, मो० आलमगीर, रूपक कौशल, शैलेश कानू, मोती, प्रवीन, आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!