Saturday, January 11, 2025
Samastipur

शहीद नंद किशोर यादव की आत्मा कि शांति के लिए दलसिंहसराय में शोक सभा का आयोजन,परिजनों को 1 करोड़ देने का किया माँग

शहीद नंद किशोर यादव।दलसिंहसराय सर्राफा व्यवसायी संघ कि ओर से संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार कि अध्यक्षता में माड़वाड़ी धर्मशाला में मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शहीद नंद किशोर यादव कि आत्मा कि शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना कि गयी एवं मौन धारण कर शोक सभा करते हुए ईश्वर सें उनकी आत्मा कि शांति के लिए प्रार्थना कि गयी.श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगो ने सरकार सें एक मत सें शहीद दारोगा कि पत्नी को 1 करोड़ रुपया सांत्वना राशी,सरकारी नौकरी एवं दोनों नावालिग पुत्र को निःशुल्क पढ़ाई कि मांग किया।

 

 

शोकसभा में नगर विकास समिति के महासचिव हरिश्चंद्र पोद्दार, डॉ.लोकेश शरण,चंद्र भूषण राय,शंकर पोद्दार,बीरेंद्र राउत,मनोज कुमार ठाकुर,अभिषेक वर्णवाल,जदयू नगर अध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील कुमार बमबम,संघ के उपाध्यक्ष बिनोद कुमार प्रसाद, आशीष कुमार गोपू,सचिव उपेंद्र कुमार स्वर्णकार,रंजीत कुमार सराफ, उमेश ठाकुर,सुनील ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, गोपाल कुमार ठाकुर,हरिओम प्रसाद,जय नारायण ठाकुर, जगन्नाथ प्रसाद,राजकुमार सोनी,सोहन ठाकुर,राम सोनी,अजय सोनी, आलोक सोनी,सुदर्शन ठाकुर,संतोष माने,दीपक ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर बॉबी सहित संघ के कई लोग मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!