Saturday, January 11, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को किया गया पुरस्कृत

दलसिंहसराय।प्रखंड के कमरांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को स्वo शिवशंकर प्रo सिन्हा एवं स्वo मालती सिन्हा के स्मृति में सिन्हा मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिक नेहा भारती ने किया। मुख्यअतिथि डॉo धनकड़ ठाकुर, डॉ. एके.लाल, अशोक कुमार वर्मा, प्रो. प्रेम कुमार प्रेम, ई. मनोहर सिंह,कैप्टन वशिष्ठ झा, तथा मुख्यवक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत लगुनिया सूर्याकंठ शिक्षक सौरभ कुमार ने नई शिक्षा नीति पर बिस्तर से चर्चा किया ।

इस दौरान कार्यक्रम में वर्ग प्रथम से दशम तक के छात्रों को वैकल्पिक सौ अंको की लिखित परीक्षा ली गई थी। जिसमे प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन सर्वश्रेष्ट छात्र को मेडल,मोमेंटो,प्रशस्तिपत्र, किताब अन्य अध्ययन उपयोगी सामाग्री देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संगीत में उत्कृष्ट रही छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वाले छात्रों में मो.आले ,आयुश कुमार, प्रितम कुमारी,करण कुमार, कोमल कुमारी अविनाश कुमार, ज्योति कुमारी,प्रतिभा कुमारी शर्मा वगैरह सैकड़ो छात्रों को सिन्हा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

उक्त मौके पर पूर्वमुखिया सह अधिवक्ता मुकेश कुमार कर्ण प्रधानाध्यापक अरुण कुमार झा,मो.मंसूर सोहेल,संतोष कुमार, सुनील कुमार, सुरेंद्र महतो शिक्षको के साथ मध्य विद्यालय के प्रभारी मो.कफील अख्तर, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार सिन्हा,गौरव सिन्हा,यश सिन्हा एवं समस्त सिन्हा परिवार ने अतिथियो को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!