विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने बताया कि बच्चों को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र,चिड़िया घर,मुजियम व अन्य जगह परिभ्रमण करवाया जायेगा.परिभ्रमण पर जाकर बच्चों में विज्ञान एवं पर्यावरण में समझ विकसित होगा.साथ ही बिहार की राजधानी के बारे में भी जानकारी में वृद्धि होगी.छात्राओं की संख्या अधिक होने की वजह से साथ में फिजिकल शिक्षिका राधिका कुमारी,वरीय शिक्षक राहुल कुमार,मुख्य रसोइया मनोज कुमार ठाकुर एवं सहायक रसोइया मरनी देवी भी गई है.
वित्तीय वर्ष 2018-19 की राशि कोरोना काल से ही अवशेष था,जिसके लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना समस्तीपुर का आदेश पुनः19 जुलाई को प्राप्त हुआ और यह कार्यक्रम बनाया गया.विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव स्वीटी कुमारी, समिति के भूमिदाता सदस्य श्रीकांत प्रसाद,सदस्या अनिता देवी,सोनी देवी व अन्य उपस्थित थे.