Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai Breaking; ट्रक ड्राइवर को आई नींद तो ट्रक को डिवाइडर पर चढ़ाया,दोनों क्षतिग्रस्त

दलसिंहसराय शहर से एक बड़ी खबर आरही है जंहा एनएच 28 बस स्टैंड के पास गुरुवार कि सुबह बछवारा कि ओर से आरही अनियंत्रित ट्रक चालक ने डिवाइडर के बीचो बिच चढ़ाते हुए डिवाइडर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इसी दौरान ट्रक का आगे का बॉडी भी पूरी तरिके से क्षतिग्रस्त हो गई.इस घटना में ट्रक ड्राइवर व खलासी को हल्की चोट आई है जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर बछवारा कि ओर से कवाड़ी का सामान लोड कर समस्तीपुर कि तरफ जा रहा था।

 

तभी सुबह ड्राइवर कि आँख लग गई और ट्रक डिवाइर पर चढ़ गया.हालांकि घटना के समय उस जगह पर कोई गाड़ी नहीं थी नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.वही घटना कि सुचना पर पहुंची पुलिस ट्रक मालिक को सुचना देते हुए आगे कि करवाई में जुट गई। वही इस बजह से एनएच पर कुछ देर के लिए जाम कि स्थिति बनी रही।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!