Wednesday, January 8, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय ब्रेकिंग:असिनचक गांव में विद्यालय भवन निर्माण कंपनी के मजदूर को बदमाशो ने मारी गोली,भर्ती

दलसिंहसराय से एक बड़ी खबर सामने आरही हैं,थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर पंचायत के असिनचक गांव में उत्कर्मित उच्च विद्यालय भवन निर्माण कर रही कंपनी के मजदूर को बदमाशो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी मदूर को दलसिंहसराय पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

मजदूर की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी विरहा निवासी शिवजी दास के राम बाबू के रूम में किया गया है । मजदूर राम बाबू के बाया पैर में गोली लगा। जिसे अनुमंडलीय अस्पताल के चिकत्सक ने देख रेख जारी थी। अस्पताल में जख्मी मजदूर ने बताया कि वह दो दिन पूर्व ही काम करने के लिए आया था।

 

बुधवार की रात राय एंड राज इंजियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मुंशी के साथ हम चार मजदूर विद्यालय के ही एक कमड़े सो रहे थे । इसी दौरान एक बाइक आए चार की संख्या बदमाशो ने कमरे से बाहर निकलने को कहा लेकिन हम सब नही निकले तो बदमाशो ने पिस्टल निकाल कर खिड़की के छेद से गोली चलाया जो मेरे बया पैर में लगा गया ।

 

उसके बाद सभी बदमाश बाइक लेकर फरार हो हो गए । रंगदारी को लेकर पूछने पर मजदूर ने बताया कि हमे इस बात की जानकारी नहीं है कि रंगदारी मांगी गई थी की नही.डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि मजदूर को गोली लगने के संबध में जाँच कि जा रही हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.editing:Pragati

Kunal Gupta
error: Content is protected !!