Wednesday, January 1, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai Breaking;शहर मे रुपए की लेन देन में बदमाशों ने दुकानदार को खेत में खदेड़ कर चलाई गोली,जाँच मे जुटी पुलिस

Dalsinghsarai Breaking;दलसिंहसराय शहर के आईबी रोड ढेपुरा स्थित इंडेन गैस एजेंसी के पास क्वाटर में बैठे लटकेना दुकानदार पर बाइक सवार ने कई राउंड फायरिंग किया है । इतना ही नही गोली चलता देख भाग रहे दुकानदार को बदमाशो ने कुछ दूरी तक खेत में खदेड़ कर भी गोली चलाया।

हालाकि दुकानदार बाल बाल बच गया । दुकानदार की पहचान ढेपुरा वार्ड संख्या 28 निवासी अमित चौधरी के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है । इधर घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने मौके से एक खोखा, एक गमछा और एक जोड़ा सफेद चप्पल बरामद किया है ।

पुलिस पीड़ित दुकानदार मनीष कुमार को थाने लाकर पूछताछ करने में जुटी है । दुकानदार के परिजनो ने बताया की रुपए बकाया को लेकर मनीष पर फायरिंग की गई है । घटना को लेकर अपर थानाध्यक्ष शभूनाथ सिंह ने बताया की घटना स्थल से एक खोखा बरामद हुई है। सीसीटीटीवी को देखा जा रहा है । बहुत जल्द फायरिंग करने वाले सभी बदमाशो ने चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!