Thursday, January 9, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai Breaking:बलान नदी में नहाने गया युवक डूबा, काफी खोजबीन के बाद मिला युवक का शव

Dalsinghsarai Breaking:दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा में नहाने गए एक युवक की बलान नदी में डूबने से मौत हो गई.मृतक की पहचान पगरा वार्ड 4 निवासी रंजीत पासवान के पुत्र विशुन कुमार के रूप में हुई हैं.वही जिन्दा होंने की आस में नदी ने निकालकर आननफानन में ग्रामीणों द्वारा अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जंहा डॉ.ने उसे मृत घोषित कर दिया.अस्पताल पहुँचे परिजनों ने बताया की विशुन अपने तीन दोस्तों के साथ वार्ड 13 में पुल पगड़ा के पास बलान नदी में नहाने गया था.नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया।

 

जिसके बाद दोस्तों ने उसे बचाने कि कोशिस किया परन्तु वह डूबता चला गया.जिसके बाद दोस्तों ने शोरगुल शुरू किया.शोरगुल सुन कर पहुँचे ग्रामीणों ने इसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए युवक कि खोजबीन शुरू किया।

 

परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के सहयोग से बलान नदी में काफी खोजबीन के बाद 10:30:में डूबा युवक 12 बजे नदी से निकाला गया.वही जिन्दा होने कि आस में परिजनों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जंहा उसकी मौत हो चुकी थी।

 

 

सुचना पर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागजी करवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!