Tuesday, January 7, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;मेरी माटी मेरा देश मुहिम के तहत अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

दलसिंहसराय,स्थानीय आरबी कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव,मेरी माटी मेरा देश मुहिम के तहत अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

 

 

कार्यक्रम के तहत परिसर में फलदार एवं छायादार पौधा लगाया गया.प्रो.झा ने अपने संबोधन में कहा कि ये पौधे हमारी मिट्टी,हमारी प्रकृति की सुरक्षा करते हुए हमें अमृत तत्व प्रदान करेंगे.हम सब को एक एक पौधा लगाना चाहिए.कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.सुनील ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पौधे लगाकर हम अगस्त क्रांति में शहीद हुए अपने वीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

 

 पर्यवेक्षक डॉ.अनिल कुमार गुप्ता,प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल,डॉ. सोहित राम, डॉ. अपूर्व सारस्वत, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. शशिभूषण सिन्हा, डॉ. अकील अहमद, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, डॉ. शिवानी प्रकाश, डॉ. रोमा सेराज, डॉ. अविनाश कुमार प्रसाद, स्वयं सेवक सुमन कुमार सहनी, आनंद मोहन, कुंदन कुमार, नवनीत कुमार सहित कई छात्रों ने भाग लिया.वही दूसरी और पांड पंचायत के पाड़ पोखर के पास वृक्षारोपण मुखिया पति प्रमोद कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीणों ने किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!