Friday, December 27, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;पशु चोर गिरोह ने दरोगा को चेहरे पर मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत

दलसिंहसराय में बदमाशों ने एक दरोगा के चेहरे पर गोली मारी दी। गोली दरोगा की आंख के ऊपर लगी थी। गंभीर हालत में मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

सोमवार की रात वह पशु चोर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे थे। जहां बदमाशों ने उनकी आंख के ऊपर गोली मार दी।एसपी विनय तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम लगी हुई है।

बताया जा रहा है कि मोहनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार पशु चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिसमें नालंदा के गिरोह की सक्रिय होने की बात सामने आते रहती थी। सोमवार देर रात मोहनपुर ओपी प्रभारी को सूचना मिली की भैंस चोर इलाके में सक्रिय हैं। जिसके बाद उन्होंने सीमावर्ती थाने को सूचना दी।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने तीन चोर, एक ट्रक और एक पिकअप को पकड़ा था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ओपी प्रभारी ने बदमाशों को पकड़कर थाने लाए और पूछताछ की।

घटना को अंजाम देने के बाद वहां से बदमाश फरार हो गए।
इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि अभी और गिरोह के सदस्य विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में हैं। इसके बाद वह अपनी टीम के साथ छापेमारी करने पहुंचे ही थे। वही दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से सते उजियारपुर मे पांच की संख्या में बदमाशों ने उन पर गोली फायर कर दिया।गोली उनकी आंख के ऊपर लगी घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। साथी उन्हें बेहतर उपचार के लिए बेगूसराय ले गए। वहां से पटना रेफर कर दिया गया था।

गिरफ्तार चोर से की जा रही है पूछताछ

एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए चोरों से लगातार पूछताछ की जा रही है। और उनके गिरोह के सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसको लेकर इलाके में स्पेशल टीम लगातार काम कर रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही इस घटना में शामिल गिरोह के बदमाशों को पकड़ने में पुलिस सफल होगी ,सोर्स :दैनिक भास्कर ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!