Friday, October 11, 2024
Indian RailwaysSamastipur

Dalsinghsarai News;अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत को लेकर एडीआरएम-2 ने किया स्टेशन का निरिक्षण,6 को होगा यह काम..

Dalsinghsarai News;दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के विकास के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सोनपुर मंडल के अंतर्गत दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है.इसे लेकर आगामी 6 अगस्त को दलसिंहसराय स्टेशन पर रेलवे द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के तहत अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत स्टेशन पर की जाएगी!

इसे लेकर सोमवार को सोनपुर मंडल के एडीआरएम-2 मुरली मनोहर प्रसाद,डीएसटीई अभिषेक कुमार,डीईएन-3 मंटू कुमार,डीएमसी अमृतेश कुमार सहित कई अधिकारियो ने दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया.उन्होंने स्टेशन पर साफ सफाई,यात्री सुविधा सेड,कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.जानकारी के अनुसार कार्यक्रम मे उजियारपुर सांसद सह गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय,मंत्री सह विधायक आलोक मेहता सहित कई मंत्री व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे!

बताते चले कि अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत दलसिंहसराय स्टेशन पर पहुंच पथ ,सर्कुलेटिंग एरिया,वेटिंग हॉल,शौचालय,आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है!

इस योजना में इमारत में सुधार,शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना,मल्टीमॉडल एकीकरण,दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं,टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान,आवश्यकता के अनुसार ‘रूफ प्लाजा’, चरणबद्धता और व्यवहार्यता और निर्माण की भी परिकल्पना की गई है!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!