Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 3 लाख रुपए की लूट,जाँच मे जुटी पुलिस

दलसिंहसराय के घटहो ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांचा गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के पास अज्ञात बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने SBI के सीएसपी संचालक से तीन लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।शाखा के संचालक घर से शाखा खोलने आ रहे थे, तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने कांचा गांव स्थित भारत गैस एजेंसी के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी को रोका और अज्ञात अपराधियों ने हथियार की नोख पर रुपयों से भरा थैला को छिन कर फरार हो गए। घटना के बाद संचालक ने स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँची।

हथियार के बल पर लुटे तीन लाख रुपए

दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांचा एसबीआई सीएसपी संचालक विनय कुमार प्रतिदिन की तरह मंगलवार को कांचा सीएसपी बैंक शाखा को खोलने अपने साथ नगद तीन लाख रुपए बैग में लेकर जा रहे था। तभी एक बाइक से आए तीन हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनसे रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों घटना स्थल पर पहूंचकर अज्ञात अपराधियों के भागने वाले दिशा सहित अन्य मार्गा पर सघन जांच कर रही है और पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के बाद व्यवसायियों में खौफ का माहौल है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!