Thursday, January 23, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai;DSP के नेतृत्व में 17 किलोमीटर दौड़ का अयोजन, कई पुलिस कर्मियों ने लिया हिस्सा

Dalsinghsarai,दलसिंहसराय अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में शनिवार को 17 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया.जिसमें दर्जनों पुलिस कर्मी एंव युवाओं ने भाग लिया।

 

दौड़ की शुरुआत दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय से शुरू होकर मालगोदाम रोड, गुदरी रोड, सरदारगंज गंज,पीपरपाति, गढ़सिसई,मनियारपुर होते दयाल चौक घटहो मे सम्पन्न हुआ.इस मैराथन दौड़ में पुलिस कर्मियों का जोश देखते ही बन रहा था.दौड़ में लगातार पुलिस कर्मी व युवा डीएसपी दिनेश पांडे के साथ दौड़ लगा रहे थे

 

 

.हालांकि इस दौरान रास्ते मे कुछ देर के लिए ब्रेक दी गई.उसके बाद सभी पुनः दौड़ शुरू किये.17 किलोमीटर की दूरी डीएसपी व अन्य लोगो ने 74 मिनट में पूरी कर ली.इसे लेकर डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि यह आयोजन का उद्देश्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवानो मे जोश,जुनून,आत्मविश्वास बनाए रखना एंव सभी को
फिट रखना था.उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को फिट रहने एवं अपने लक्ष्य को निरंतर प्रयास करते हुए प्राप्त करने का संदेश दिया.।

 

उन्होंने कहा सभी को नियमित दौड़ लगानी चाहिए.इससे जीवन में पॉजिटिविटी बनी रहती है, लोग स्वस्थ रहते हैं,और बेहतर काम करते है.दौड़ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी,विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम,घटहो थानाध्यक्ष चन्द्रभूषण,दरोगा मन्जुला मिश्रा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवानो ने भाग लिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!