चिराग पासवान बोले-छोटी बच्ची के साथ हुई हैवानियत,दोषियों को मिले कड़ी सजा,कानून व्यवस्था कहा..
चिराग पासवान ।जमुई सांसद चिराग पास रविवार को बेगूसराय पहुंचे। कुछ दिनों पहले दस साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या कर दी गई थी। चिराग ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से छोटी सी बच्ची के साथ जो हैवानियत की गई है वह काफी दुखद है। जिस बच्ची ने अभी दुनिया नहीं देखी थी उसकी हत्या कर घर में दफना दिया गया यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस मामले में जिला प्रशासन स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी दोषियों को फांसी की सजा दिलाएं तभी जाकर पीड़ित परिवार को न्याय मिल पाएगा।
चिराग पासवान ने आरोपी के घर को बुलडोजर से खुदाई करने की मांग की ताकि उस घर में और भी हैवानियत की गई हो तो उसका पता चल सके। चिराग पासवान ने कहा कि जिस दिन बच्ची मेहंदी तोड़ने गई थी उस दिन परिजनों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने भी काफी लापरवाही बरती है। ऐ
पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान।
से अधिकारियों को भी चिन्हित कर उस पर भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। चिराग पासवान ने इस घटना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर घटना की जानकारी देने की बात कही है। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है मुख्यमंत्री को पीड़ित परिवार से मिलने आना चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
बताते चलें कि 24 जुलाई को बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गांव में एक 10 साल की बच्ची अपने पड़ोसी के घर में मेंहदी तोड़ने गई थी जिसके बाद से वह लापता थी बाद में परिजनों के दबाव पर पुलिस ने 27 जुलाई की रात पड़ोसी के घर गड्ढे खोदकर 10 फीट अंदर दफनाई गई बच्ची का शव बरामद किया था ,जिसके बाद से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हुआ था और आरोपी के घर तोड़फोड़ और आगजनी भी की गई थी।