Thursday, December 26, 2024
Samastipur

“दलसिंहसराय प्रखंड कार्यालय पर 19 सूत्री मांगो को लेकर मुखिया संघ ने दिया धरना,कहीं यह बाते

दलसिंहसराय।Pragati:-प्रखंड कार्यालय पर सभी मुखिया एवं वार्ड सदस्य द्वारा बिहार सरकार और भारत सरकार के द्वारा ग्राम पंचायतों के अधिकारों में की जा रही कटौती को लेकर 19 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.मुखिया संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो ने बताया कि 19 सूत्री मांगों में ग्राम पंचायत को 73वां संविधान संशोधन के तहत प्रदत 29 अधिकारों को पूर्णरूपेन पंचायत को सौंपा जाए, ग्राम सभा कि रक्षा हेतु पारित निर्णयों का अनुपालन कराया जाए,ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए, सरकार ग्राम सभा में अनावश्यक हस्तक्षेप बंद करें,मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाईट योजना में ब्रेडा असफल हो चुकी है .

 

इसे पुनः ग्राम पंचायत को सौंपा जाए,पंचायत सरकार भवन के निर्माण का कार्य पंचायतो को क्रियान्व्यन का जिम्मा दिया जाए,नल-जल योजना का कार्य वार्ड क्रियान्यन एवं प्रबंधन समिति को दिया जाए,ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन भत्ता में बढ़ोतरी की जाय,जिसमें मुखिया 10,000, उप मुखिया 7,000, वार्ड सदस्य- 5000,प्रतिमाह दिया जाए,मुखिया को आर्म्स का लाइसेंस दिया जाए,पंचायतो में बंद परे कबीर अत्योष्टि योजना को चालू किया जाए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना को गति प्रदान किया जाए, पुनः जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार, अपराधियों द्वारा हत्या कर दिये गये मुखियों के परिजनों को 50 लाख तक मुआवजा और स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों को अविलंब सजा दिलवाने,पंचायत में कार्यरत कर्मियों के वेतन विवरणी उपस्थिति पंजी मुखिया के हस्ताक्षर के बाद ही भुगतान किया जाय इसका सख्ती से अनुपालन कराया जाए,पंचायतों को राजस्व कर वसूली का हिस्सा सभी मंदी से उपलब्ध कराई जाए.

 

मनरेगा में ग्राम पंचायत को प्रशासनिक का अधिकार पंचायती राज विभाग की तरह 20 लाख तक किया जाय तथा ग्राम पंचायतो को भुगतान का अधिकार दिया जाए सहित अन्य मांगो को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा हैं.जबतक सरकार हमारी मांगे नहीं माँग लेगी तब तक सभी आंदोलन जारी रखेंगे.वही अंत में माँग पत्र को बीडीओ को सौपा गया.मौके पर संघ के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार सहनी सहित कंचन कुमारी,बिलकिस खातून, गंगो देवी,मुन्नी देवी,सीमा देवी,इंदु देवी,अजित कुमार,निर्मला देवी,गौतम कुमार,पूजा कुमारी,अमर कुमार लाल,प्रमोद बिहारी,बबिता कुमारी,राजीव कुमार सहित दर्जनों संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!