Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai SHO Murder Case: हत्याकांड में पशु तस्कर और उसका भाई समेत 12 अज्ञात पर दर्ज हुआ FIR

Dalsinghsarai SHO Murder Case:दलसिंहसराय।समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी एसएचओ नंद किशोर यादव हत्याकांड में उजियारपुर पुलिस ने Fir दर्ज की है। उन्होंने पटना के शास्त्री नगर थाने से मोहनपुर ओपी के जेएसआई रंजीत कुमार शर्मा के बयान आने के बाद यह मामला दर्ज किया। जिसमें नालंदा जिले के कराय परसुराय थाने निवासी पशु तस्कर मेघु प्रसाद और उसके भाई अमित प्रसाद समेत 12 अज्ञात बदमाशों को नामजद किया गया है। अपने सहयोग के साथ मेघु प्रसाद पर गोली चलाकर एसएचओ को मारने का आरोप है।

 

 

पटना के आईजीएमएस में मोहनपुर ओपी के दारोगा रंजीत कुमार द्वारा दिए गए बयान में कहा गया है कि 14 अगस्त की रात करीब 11.15 बजे थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव नालंद के पशु तस्कर मेघु प्रसाद व अमित प्रसाद के बारे में सूचना संकलग करने के लिए निकले। निकलने के दौरान मुख्य तस्कर मेघु के मोबाइल का आवर लोकेशन उजियारपुर थाने के सहबाजपुर गांव में मिला।

 

इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया है कि मेघु नालंदा से यहां आकर घूम-घूमकर पशु की चोरी करता है। वह अपने 10-15 साथियों के साथ आया हुआ है। जिसके बाद एसएचओ द्वारा थानाध्यक्ष उजियारपुर व हलई को निगरानी व गिरफ्तारी मे सहयोग के लिए कहा गया।इस दौरान उजियारपुर थाने के सहबाजपुर में करीब तड़के 2.50 बजे पहुंचे। हुनमान मंदिर के पास तीन संदिग्ध को देखा। वहां पर ट्रक व पिकअप लगा था। तीनों बदमाश को पकड़ने को कहा गया। लेकिन अचानक 10-12 और बदमाश हो गए। ओपी अध्यक्ष ने एक को पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश अपने सहयोग से मदद मांग रहा।

 

इस दौरान बदमाशों ने लाठी डंडा से पुलिस पर हमला भी किया। लेकिन वह थानाध्यक्ष के पकड़ से छूट नहीं रहा था। इसी दौरान एक बदमाश ने उनपर नजदीक से गोली चला दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद कुछ बदमाश ट्रक से फरार हो गए जबकि कुछ पैदल ही इधर उधर भाग गए।

 

एसपी विनय तिवारी ने कहा कि मामले में दो नामजद समेत 12-15 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी काम कर रही है। जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसआईटी को दस दिनों को टार्गेट दिया गया है। तीनों एसआईटी अलग-अलग काम कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!