Saturday, January 18, 2025
Patna

घर पर फोन करके निकिता बोली मां मुझे बचा लो,”कॉलेज के लिए निकली छात्रा गायब,परिजनों ने दर्ज करवाया मामला

पटना सिटी के मेहंदी गंज थाना अंतर्गत मंसाराम अखाड़ा निवासी 19 वर्षीय BA पार्ट वन की छात्रा निकिता कुमारी सोमवार को कॉलेज में एडमिशन के लिए निकली थी। 24 घंटे से अधीक गुजर जाने के बाद भी निकिता कुमारी के घर पर वापस नहीं लौटने से परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताई है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को निकिता कुमारी ने खुद अपने मोबाइल से फोन कर अपनी मां सुधा कुमारी को गुहार लगाते हुए बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा उनका अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया गया है। छात्रा ने अपनी मां से खुद को बचा लेने का भी गुहार लगाया है। घटना से परेशान छात्रा की मां सुधा देवी ने मेहंदी गंज थाने में अपनी बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया है।

इस मामले को लेकर मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें वॉइस रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्होंने पटना जंक्शन के आसपास और वहां के कई होटलों में छापेमारी की, लेकिन फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला।

पटना जंक्शन के आसपास के होटलों में छापेमारी

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि निकिता श्रीवास्तव 19 वर्ष सोमवार को BA पार्ट वन में एडमिशन के लिए पश्चिम दरवाजा स्थित ओरिएंटल कॉलेज गई थी। इसी क्रम में अज्ञात लोगों द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया। इस हादसे से परेशान निकिता कुमारी ने अपने मोबाइल से फोन करके अपने परिजनों को बताया कि उन्हें एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया गया है और परिजनों से उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि उन्हें बचा लिया जाए।

निकिता कुमारी के परिजनों ने बताया कि निकिता कुमारी से सोमवार को 11:38 पर बातें हुई। उसके बाद दोबारा 1:10 पर उनके फोन से बात हुई। शाम में 4:38 पर फोन से बात हुई। उसके बाद निकिता का फोन स्विच ऑफ बताने लगा। इस मामले को लेकर मेहंदी गंज थाना प्रभारी ने बताया कि जिस मोबाइल से निकिता के द्वारा उनके परिजनों से बातचीत हुई है। उसका लोकेशन निकालने पर पटना जंक्शन के आसपास मोबाइल लोकेशन शो कर रहा था। इस आधार पर पुलिस ने पटना जंक्शन के आसपास और कई होटलों में छापेमारी की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक निकिता का कोई सुराग नहीं मिला था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!