Friday, November 22, 2024
Patna

घूसखोर CO 40 हजार घुस लेते गिरफ्तार,निगरानी विभाग की टीम की कार्रवाई,आप भी इस नंबर पर कर सकते है शिकायत

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के कुढ़नी अंचल के अंचलाधिकारी पंकज कुमार को पटना निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने कार्यालय परिसर से 40 हजार घुस लेते हुए गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की सुबह-सुबह कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। पटना निगरानी विभाग के द्वारा कार्रवाई की गई है। रंगे हाथों घुस लेते गिरफ्तार करने के बाद टीम CO को अपने साथ लेकर पटना चली गई।

गिरफ्तार अंचलाधिकारी
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज सुबह निगरानी थाना कांड सं0 – 29/2023 में कुढ़नी के अंचलाधिकारी पंकज कुमार को 40 हजार रुपए रिश्वत लेते अंचल कार्यालय, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर के परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के मनकौली गांव के विंदेश्वर राय के पुत्र परिवादी मिथिलेश कुमार के द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में दिनांक 28 जून 2023 को शिकायत दर्ज कराया गया था।

जिसमें आरोप लगाया था कि कुढ़नी के अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवम चौकीदार प्रणव कुमार द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसके बाद ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया। सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाए जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्त्ता पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त कुढ़नी के अंचलाधिकारी पंकज कुमार को 40 हजार रिश्वत लेते अंचल कार्यालय, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर के परिसर से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जाएगा।

इस नंबर पर कर सकते है शिकायत

किसी भी सरकारी कर्मी के द्वारा रिश्वत मांगने से संबंधित कोई भी शिकायत कार्यालय अवधि में ब्यूरो के टॉल फ्री नं०- 0612-2215033, 2215030, 2215032, 2215036, 2215037, 2999752, दूरभाष नं0-0612-2215344 एवं मोबाइल नं0- 7765953261 पर की जा सकती है।

Editing: nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!