Friday, January 10, 2025
Samastipur

Breaking News:दलसिंहसराय के नए थानाध्यक्ष बने अनिल कुमार सहित मुफस्सिल एंव मोहनपुर ओपी में भी नया थानाध्यक्ष बनाया गया

Breaking News,सतीश कुमार राय ।समस्तीपुर से एक Big Breaking News आरही है जंहा दलसिंहसराय के वर्तमान थाना प्रभारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी का प्रशिक्षण कार्यकाल पूरा होने के कारण वा स्थानांतरण करते हुए एसपी विनय तिवारी ने अनिल कुमार डीयू प्रशासन समस्तीपुर को दलसिंहसराय थाना के नए थानाध्यक्ष न्युक्त किया है।इसके साथ ही मोहनपुर ओपी के प्रभारी नंदकिशोर यादव के अपराधियों के हाथों शहीद होने के बाद खाली हुए इस पद पर मुफस्सिल थाने में तैनात जेएसआई केसी भारतीय को मोहनपुर ओपी का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है।

उनके लिए यह क्षेत्र जिम्मेदारियों से भरा होगा। नंदकिशोर यादव द्वारा चिन्हित किए गए पशु तस्करों की गिरफ्तारी उनके लिए चुनौती होगी। इसके अलावा भी एसपी ने दारोगा छोटे लाल सिंह को शिवाजीनगर ओपी का अध्यक्ष बनाया है।

यहां बता दें कि 15 अगस्त के तड़के करीब 3:00 बजे उजियारपुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के सिर में गोली मार दी थी। उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। ‌ नंदकिशोर यादव की मौत के बाद मोहनपुर आप अध्यक्ष का पद तीन दिनों से खाली था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!