Sunday, November 24, 2024
Samastipur

Breaking News :SHO नंदकिशोर हत्याकांड का उद्भेदन,TOP 10 अपराधियों में से 4 गिरफ्तार,दलसिंहसराय में SP ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

Breaking News :दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के सहवाजपुर के पास बीते दिनों पशु तस्करों ने मोहनपुर ओपी के शहीद SHO नंद किशोर यादव कि गोली मार कर हत्या कर दिया था.इस हत्याकांड में स्पेशल टीम बनाकर छापमारी करते हुए समस्तीपुर ने top 10 अपराधियों में से 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं.

इस संबंध में SP विनय तिवारी ने घटना स्थल सहवाजपुर के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि top 10 अपराधियों कि लिस्ट बनाई गई थी जिसमें से पुलिस टीम ने 4 कि गिरफ्तारी आम्स के साथ किया हैं अन्य कि गिरफ्तारी के लिए छापमारी कि जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातो का भी खुलासा किया.

 

वही घटनास्थल पर ही आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ओपी प्रभारी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव की गोलीमार हत्या मामले का खुलासा करने को लेकर 10 कुख्यात अपराधि को चिन्हित कर एस.आई.टी.को 10 अपराधी की गिरफ्तारी हेतु 10 दिन का लक्ष्य दिया गया था. आज घटना के 5 दिनों के अंदर टीम द्वारा 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.नालंदा जिला के करायपरशुराय थाना क्षेत्र के 30-32 लोगों का एक गिरोह है.जो भैंस चोरी का कार्य करता है.गिरोह में भवानी बिगहा, परसापर, श्यान बिगहा सहित चार-पांच गांव के लोग शामिल हैं.पुरे गांव में बड़ी संख्या में भैंस चोर का एक संगठित गिरोह है.यह अपने पास ट्रक, पिकअप, बोलेरो गाड़ियां भी रखते हैं.गिरोह का काम है कि वह पहले पता लगाते हैं की उन्हें ज्यादा संख्या में भैंस कहां मिलेगा.जहां इन्हे घटना करनी है वहां के लोगों से संपर्क करते हुए भौगोलिक स्थिति का पता करते हुए मुआयना भी करती है. इन्हे जहां घटना करनी होती है वहां शाम के आठ बजे ही पहुंच जाते हैं और ट्रक को बालू या रेत के टीले के पास खड़ी कर देते हैं।

वहीं टीम के अन्य लोग बोलेरो या पिकअप से वहां से पहले घूमकर रेकी कर लेते थे.भैंस को चुराने के बाद उसे बालू के सहारे ट्रक पर चढ़ाकर उसे भेज स्वयं भी पिकअप व अन्य गाड़ियों पर चढ़कर भाग निकलते थे.गैंग में चार लोग हथियार भी रखते हैं.इनका काम है की अगर गांव के लोग जग जाय तो हवाई फायरिंग करते हुए सभी को सुरक्षित निकाल देना कि.इससे पूर्व यह गिरोह बिहार के गया,जहानाबाद,शेखपुरा,मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि जिला में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दे चूका है.यह गिरोह पहली बार समस्तीपुर आया था.जहां मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति जो इनका लाइनर है, उसे यह संपर्क किया,जो पहले ही इनके गैंग में शामिल था और नालंदा में ही रहता है.गिरोह 9 अगस्त, 10-11 अगस्त, 11-12 अगस्त की रात भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था.तीन चोरी में ही गैंग के बारे में पता चल गया था।

इससे पहले 9 से 13 अगस्त तक चोरों ने मोहनपुर ओपी, पटोरी व उजियारपुर में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे.14 की रात भी घटनास्थल पर 32 लोग मौजूद थे.जहां उजियारपुर में गांव के लोगों के जग जाने से इनके द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई थी. वहीं गिरोह द्वारा भैंस चुराने आने की सूचना पर मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव इनका पीछा कर रहे थे. जिन्हे इनकी संख्या बल का सही से अंदाजा नहीं लग सका. बावजूद वह दो चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिए.पहले चोर के साथियो ने हवाई फायरिंग भी किया बावजूद गिरफ्त मजबूत रहने की वजह से चोर ने उनके सर में बाएं आंख के ऊपर गोलीमार दिया.जहां इलाज के दौरान वह शहीद हो गए।

 

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नालंदा जिले के हिल्सा थाना क्षेत्र के गराय विगहा निवासी महेश प्रसाद के पुत्र रहिस कुमार चिकसौरा थाना क्षेत्र के भवानी विगहा निवासी धनेश यादव के पुत्र धनंजय कुमार,कराय परशुराय थाना क्षेत्र के सांढ विगहा निवासी मिथलेश गोप के पुत्र विकाश कुमार,खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर निवासी नंदू सिंह के पुत्र रवि कुमार के रूप मे हुई है.बदमाशों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक ट्रक,एक पिकअप भान,कांड में प्रयुक्त 6 मोबाईल,1 देशी कट्टा बरामद किया गया है.

छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,दलसिंहसराय दिनेश कुमार पाण्डेय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर संजय कुमार पाण्डेय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,पटोरी रविशंकर प्रसाद,सहित कई कई थाना के अधिकारी मे सुरेन्द्र प्रसाद सिंह,विकम आचार्य,पंकज कुमार,प्रविण मिश्रा,कृष्ण चंद्र भारती,विशद विश्वास, रंजीत कुमार शर्मा,गौरव प्रसाद,संतोष कुमार यादव,पवन कुमार शामिल थे।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के हाथ लगे चोरो ने पूछताछ में यह भी खुलासा किया की कराय बाजार में दो व्यक्ति हैं जो भैंस दुधारू नहीं होती है उसे कटने भेज देते हैं और जो दुधारू होती है उसे महिमा गांव व ग्वाल बिगहा गांव में बेच देती है.पुलिस ने उनको भी चिन्हित करते हुए स्थानीय थाना को इसकी सूचना दे दी है. घटना में शामिल अन्य चोर की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम देश के अन्य हिस्सों में छापेमारी कर रही है.जल्द ही अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही एक टीम लगातार मृत परिवार के लोगो को एक सप्ताह के अंदर जो भी सरकारी राशि है और जो भी योजना है उसे उपलब्ध कराईगी।

 

बताते चले कि
दलसिंह सराय के उजियारपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में 15 अगस्त सोमवार की रात मवेशी चोरों के द्वारा मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव के सिर में गोली मारकर हत्या (SHO Murder Case) कर दी गई थी.इस दौरान एसपी विनय तिवारी ने तीन डीएसपी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग एसआईटी टीम का गठन किया. टीम में दस थानाध्यक्ष शामिल थे.

 

घटनास्थल पर जांच के दौरान एसपी ने मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था कि पहली एसआईटी टीम काम होगा कि वह मामले का इन्वेस्टिगेशन पार्ट को पूरा करेगी. दूसरी एसआईटी टीम घटना में शामिल आरोपी चोरों की पहचान करते हुए उनकी गिरफ्तारी का काम करेगी. वहीं, तीसरी टीम का काम है कि वह नंद किशोर यादव के मृतक परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे की राशि को भुगतान कराने में परिवार का मदद करेगी.

 

वही जिस रात मवेशी चोरों ने मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंद किशोर यादव के सिर में गोली मारकर हत्या की थी. उस रात हत्या से तीन घंटे पहले घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर बेलामेघ पंचायत के वार्ड चार में मवेशी चोरी कर ले जाते चोर को ग्रामीणों ने खदेड़कर अपनी मवेशी को बचाया था. इस दौरान उनका ग्रामीणों ने पीछा किया तो चोरों ने दो तीन राउंड फायरिंग करते हुए भाग निकले।रिपोटर:नूतन ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!