Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय से झमटिया जा रही कांवरिया से लदा ब्लोरो पिकअप पलटा,एक की मौत,40 कांवरिया जख्मी

दलसिंहसराय।शहर के एनएच 28 बिजली पावर हाउस के पास ओभरलोड होने के कारण टायर फटने से कांवरिया से सवार पिक अप अचानक पलट गई.ब्लोरो पिकअप पर सवार लगभग 40 से अधिक कावंरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें एक कवरिया की इलाज के दौरान मौत हो गई.मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के होलाहरगिर वार्ड 10 निवासी वालो पासवान के पुत्र अमरजीत कुमार (25) के रूप में हुई हैं.मृतक का एक बेटा एंव दो बेटी हैं.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, पिकअप पर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढ़िया और उजियारपुर थाना क्षेत्र लोहागीर के लोग सवार थे। सावन मास की अंतिम सोमवारी को समस्तीपुर के थानेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को लेकर सभी जल लेने के लिए बछबारा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा नदी से जल लेने के लिए जा रहे थे।

कांवड़ियों से खचाखच भरी पिकअप वैन ने जैसे ही NH-28 पर रफ्तार भरी दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्युत पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर पलट और वह बुरी तरीके से सड़क किनारे पलटी मार गई।

घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस के मदद से सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही। ऑन ड्यूटी डाक्टर ने तत्काल इलाज कर एक दर्जन कवरियों को रेफर कर दिया।जिसमे एक की मौत इलाज के दौरान हो गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!