Friday, January 24, 2025
New To India

Bike Care Tips: बाइक को चोरी से बचाने के लिए पार्क करने से पहले जरूर करें यह काम

Bike Care Tips: लोग अपनी बाइक में कई तरह के लॉक और सेफ्टी फीचर्स लगवाते हैं ताकि उनकी बाइक सुरक्षित रहे, इसके बावजूद भी बाइक के चोरी का खतरा बना रहता है। ऐसे में आज हम आपके बाइक में मौजूद स्विचों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ऑफ करने के बाद चोर आपकी बाइक स्टार्ट नहीं कर पाएंगे।

फ्यूल स्विच जरूर ऑफ कर दें
जब कभी आप अपनी बाइक को पार्क करने जाते है तो फ्यूल स्विच जरूर ऑफ कर दें। ये फीचर देखने में तो आम लगता है लेकिन इससे आप अपनी बाइक को चोरी से बचा सकते हैं। इस स्विच को बंद करने से फ्यूल की सप्लाई इंजन में नहीं होती है और कोई बाइक को स्टार्ट भी कर ले तो कुछ दूर जाकर ये बंद हो जाती है। इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान होता है।

 

किल स्विच  से आप बाइक को सेफ रख सकते हैं
आजकल कई बाइक्स में ये स्विच मिलता है। इस स्विच के इस्तेमाल से आप बाइक को सेफ रख सकते हैं। दरअसल ये स्विच एक बार ऑफ हो जाए तो आप किक या सेल्फ स्टार्ट से बाइक स्टार्ट नहीं कर सकते हैं। ये बाइक चोरों से आपकी बाइक को आराम से बचा सकती है। ये रेड कलर का होता है और इग्निशन स्विच के ठीक ऊपर लगा होता है। कई लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं।

 

अपनी बाइक को रखें सेफ
आप इन दोनों स्विच की मदद से अपनी बाइक को सेफ रख सकते हैं। फ्यूल लॉक को खास इस तरह से तैयार किया जाता है कि जिससे एक बार लॉक करने के साथ ही फ्यूल की सप्लाई तब तक शुरू नहीं होती है जब तक इसे दोबारा अनलॉक नहीं किया जाता है। आप इसे आराम से मैकेनिक से अपनी बाइक में फिट करवा सकते हैं।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!