Wednesday, January 22, 2025
Patna

बिहार न्यूज:”प्रेमी-जोड़े ने भागकर की शादी,लड़की बोली- अपनी मर्जी से विवाह किया है,परिवारवालों को परेशान न करें

बिहार न्यूज:जमुई में प्रेमी जोड़े का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में प्रेमी जोड़ा प्रेम विवाह की बात कह रहे हैं। वीडियो में दोनों अपना नाम बताते हुए कह रहे कि वह अपनी मर्जी से भागी है। प्रेमी जोड़ा अपनी उम्र 18 साल से अधिक बताते हुए शादी की करने की बात कह रहे।

लड़की का कहना है कि उसने टाउन थाना के खेरमा के रहने वाले निखिल कुमार के साथ प्रेम विवाह की है। वीडियो में प्रेमी जोड़े ने कहा कि वह दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं। बिना किसी ज़ोर ज़बरदस्ती के राजी-खुशी शादी की है।

आगे उन्होंने कहा कि कोई भी उनके परिवार वालों को परेशान नहीं करे। वीडियो देख कर ऐसा लग रहा कि वीडियो किसी शिव मंदिर में बनाया गया है। युवती की मांग में सिंदूर भी भरा है। वहीं खेरमा शहर निवासी निखिल कुमार भी साथ है। युवती भी खेरमा शहर की रहने वाली है।

ग्रामीणों की मानें तो युवक और युवती अपने घर से फरार हो गए। उसके बाद उनके परिजन दोनों को ढूंढ़ रहे हैं। इस मामले में टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी से बात की तो उन्होंने बताया कि वैसे कोई जानकारी नहीं मिली है और ना ही किसी प्रकार की कोई आवेदन दिया गया है। अगर जानकारी दी जाती है तो पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी और प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी ने लापता होने की कोई सूचना नहीं दी है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!