LNMU में शुरू हुई BCA की पढ़ाई,सीएम साइंस कॉलेज में होगी इसकी पढ़ाई
“LNMU ,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा बीसीए के नामांकन की तिथि घोषित कर दिया गया है। इसके बाद छात्र नामांकन के लिए आवेदन देकर अपना नामांकन करा सकेंगे यह कोर्स सीबीएसई पाठ्यक्रम के आधार पर संचालित किया जाएगा।
ज्ञात हो कि इससे पहले ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में इस कोर्स की पढ़ाई नहीं होती थी जो इस बार से संचालित किया जाएगा। बीसीए कोर्स की व्यवस्था सीएम साइंस कॉलेज में की गई है।
आपको ज्ञात होगी बीसीए कोर्स की पढ़ाई प्रारंभ किए जाने को लेकर समक्ष प्राधिकार से स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद इस कोर्स को संचालित करने के लिए गठित की गई सलाहकार समिति में सीएम साइंस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यह सहमति जताई कि इसका पाठ्यक्रम सीबीएसई के आधार पर ही रखा जाए।
इस कोर्स में नामांकन के लिए छात्र 16 अगस्त से आवेदन दे सकते हैं आवेदन देने की अंतिम तिथि 10 सितंबर है जिसके बाद लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर नामांकन लिया जाएगा और साथ ही अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह से इसकी क्लास शुरु हो जाएगी।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि वर्तमान समय में इस कोर्स का छात्र-छात्राओं के जीवन में काफी महत्व है और इस कोर्स के शुरू हो जाने से छात्रों को इस कोर्स के लिए काफी सहूलियत मिलेगी और साथ ही उन्होंने इस कोर्स की स्वीकृति के लिए एलएनएमयू के कुलपति और कुल सचिव के प्रति आभार जताया है।