Friday, January 24, 2025
EducationPatna

बीटेक ग्रेजुएट पलक मित्तल ने किया कमाल, बिना IIT-IIM हासिल किया 1 करोड़ का पैकेज

आमतौर पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना सैलरी का ऑफर पाने की खबरें देश के टॉप संस्थानों (IIT और IIT) के स्टूडेंट्स को मिलने की आती रहती हैं। हालांकि, कई ऐसे संस्थान भी हैं जिनके स्टूडेंट्स को भी अब 1 करोड़ रुपये सालाना के सैलरी पैकेज मिलने लगे हैं। इन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइआइटी) इलाहाबाद जहां के एक बीटेक स्टूडेंट पलक मित्तल को हाल ही में एमेजॉन कंपनी से 1.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी ऑफर मिला है।

आइआइआइटी इलाहाबाद से 2022 में बीटेक पासआउट पलक मित्तल फिलहाल एक निजी कंपनी फोनपे में बतौर सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर मई 2023 से वर्किंग हैं। वहीं, इससे पहले पलक ने एमेजॉन वेब सर्विस (AWS) बर्लिंन में ही सॉफ्टवेयर डेवेलपर के तौर पर अगस्त 2022 से फरवरी 2023 तक काम किया था। हालांकि, पलक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर साझा किए गए एक अपडेट के मुताबिक उन्हें मास लेऑफ के चलते जॉब छोड़नी पड़ी थी। जबकि इससे पहले पलक ने सेल्सफोर्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर तीन माह की इंटर्नशिप भी की थी, जिसके बाद उन्होंने इसी कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवेलपर की प्रोफाइल पर ज्वाइन भी किया था।

IIIT Allahabad Placement: और भी स्टूडेंट्स को मिल चुके हैं ऑफर
ऐसा नहीं है कि आइआइआइटी इलाहाबाद की स्टूडेंट रही सिर्फ पलक मित्तल को ही इतना बड़ा ऑफर मिला है। पलक के ही साथी अनुराग मकादे को गूगल से 1.25 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिल चुका है, जबकि उनके साथी अखिल सिंह को भी रुबरिक से 1.2 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज मिल चुका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आइआइआइटी इलाहाबाद के 5 स्टूडेंट्स को पिछली बार एक करोड़ का पैकेज मिला था।”

Kunal Gupta
error: Content is protected !!