Monday, January 13, 2025
Patna

शिक्षक भर्ती परीक्षा में ‘लालू’ की जगह पहुंचा आर्यन, पकड़े जाने पर बोला- मुन्ना भाई MBBS देखा था

मुजफ्फरपुर: शिक्षक भर्ती परीक्षा (Shikshak Bharti Pariksha) के अंतिम दिन शनिवार (26 अगस्त) को मुजफ्फरपुर में अलग-अलग दो सेंटर से तीन मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. इसमें एक शख्स आर्यन अपने मौसेरे भाई लालू की जगह परीक्षा देने पहुंचा था. टाउन थाना क्षेत्र के रामेश्वर सिंह महाविद्यालय से इसकी गिरफ्तारी हुई है. आर्यन गया जिले का रहने वाला है जबिक मौसेरा भाई लालू बिहार के नवादा का रहने वाला है. गिरफ्तार आर्यन ने खुद कुबूल भी किया है.

 

बताया जाता है कि परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक जांच से इसका खुलासा हुआ. गिरफ्तार आर्यन ने बताया कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म देखकर उससे वह इंस्पायर हुआ था. इस पूरे मामले में रामेश्वर सिंह महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में एक घंटा बीतने के बाद बायोमेट्रिक एजेंसी के लड़के ने बताया कि लालू कुमार की जगह कोई दूसरा लड़का परीक्षा दे रहा है. इसके बाद उसे पकड़ा गया.

मिठनपुरा थाना क्षेत्र से दो मुन्ना भाई पकड़े गए

टाउन थाना क्षेत्र के अलावा जिले में मिठनपुरा थाना क्षेत्र से भी शिक्षक भर्ती परीक्षा देने पहुंचे दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिठनपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की. ये दोनों भी दूसरों की जगह परीक्षा देने आए थे लेकिन जांच में पकड़े गए. एक युवक इसमें भोजपुर का रहने वाला है. इन्हें जेल भेजा जाएगा.

बता दें कि बिहार में 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती के लिए बीपीएससी ने परीक्षा का आयोजन किया था. आज शनिवार को अंतिम दिन था. बिहार के बाहर से भी परीक्षार्थी आए थे. शिक्षकों के कुल एक लाख 70 हजार 461 पदों पर भर्ती होनी है. आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!