कारीगर ने बनाया 400 किलोग्राम का ताला,Ram Mandir में करेंगे भेंट, जानें क्या है खासियत
Ram Mandir : एक बड़े से घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक छोटे से ताले पर होती है, जिसे लगाकर घर का मालिक सुकून के साथ कहीं भी बाहर घूमने चला जाता है। इस वजह से पूरे भारत में हाथ से बने तालों की मांग काफी ज्यादा रहती है, जिसके लिए अलीगढ़ का बाज़ार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है।
यहाँ हर तरह के ताले बनाकर तैयार किए जाते हैं, जिसके तहत अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के लिए भी अलीगढ़ के कारीगर ताला बना रहे हैं। इस ताले का वजन 400 किलोग्राम यानी 4 क्विंटल के आसपास होगा, जिसे अलीगढ़ एक बुजुर्ग कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा बनाकर तैयार किया है।
सत्य प्रकाश शर्मा भगवान राम के भक्त हैं, जो कई सालों से अयोध्या में मंदिर बनने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में साल 2024 में उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अगले साल राम मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। ऐसे में सत्य प्रकाश शर्मा ने मंदिर की सुरक्षा के लिए एक बड़ा ताला बनाकर तैयार है, जिसे बनाने में उन्हें कई महीनों का लंबा वक्त लग गया था।
इस ताले को राम मंदिर के प्रबंधक अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा, जबकि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से यह कहा गया है कि भक्त अपनी श्रद्धा से मंदिर की उन्नति के लिए दान दे सकते हैं। ऐसे सत्य प्रकाश शर्मा ने 400 किलोग्राम वजनी ताला भेंट करने का फैसला किया है, जो अलीगढ़ में 45 साल से ताले बनने का काम कर रहे हैं।
यह ताला 10 फीट ऊंचा और 4.5 फीट चौड़ा है, जबकि इसकी मोबाइल 9.5 इंच है। इस ताले को खोलने और बंद करने के लिए 4 फीट लंबी चाबी बनाकर तैयार की गई है, जबकि इसका भारी भरकम वजन अपने आप में अविश्वसनीय है। इस ताले को अलीगढ़ में 2023 की प्रदर्शनी में भी शामिल किया जाएगा, जिसे सत्य प्रकाश शर्मा ने बहुत मेहनत से तैयार किया है।
इस भारी भरकम ताले को बनाने में तकरीबन 2 लाख रुपए का खर्च आया है, जो सत्य प्रकाश शर्मा की जीवन भर की जमा पूंजी थी। उनका कहना है कि अलीगढ़ को ताला नगरी कहा जाता है, लिहाजा उन्होंने अपने 45 साल के परिश्रम और तजुर्बे को ध्यान में रखकर राम मंदिर के लिए ताला तैयार किया है और देश में अभी तक इतना बड़ा ताला पहले कभी नहीं बनाया गया है।