अररिया में 4 अपराधी घर मे घुसे और पत्रकार को जगाकर मार दी गोली,CM ने दिया जांच के आदेश
अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की पहचान विमल कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विमल को उनके आवास में गोली मारी गई है. घटना आज (18 अगस्त) सुबह की है. वारदात को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, अररिया जिले के रानीगंज स्थित विमल कुमार यादव के आवास पर तड़के चार अपराधी दाखिल हुए थे. उन्होंने विमल को जगाकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पत्रकार विमल को सीने में गोली मारी गई है.
जैसे ही इस घटना की जानकारी बाहर लोगों को हुई तो बवाल मच गया. पहले रानीगंज में लोगों ने हंगामा किया फिर अररिया पोस्टमार्टम स्थल पर भी हंगामा हुआ. अभी मौके पर भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी है. एसपी से लेकर स्थानीय सांसद भी पहुंच चुके हैं.
बताया जा रहा है कि विमल को गोली लगने के बाद उनकी पत्नी ने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया. मौके पर पहुंचे लोगों ने रानीगंज थाना को इसकी सूचना दी. जिसपर थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पहुंचे. आनन-फानन विमल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर पत्रकारों का जमावड़ा है. स्थानीय नेताओं के साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भी वहां पहुंचे हैं. लोगों ने जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, पुलिस हालात को संभालने में जुटी हुई है. साथ ही हत्यारों की तलाश में भी जुट गई है.
सीएम नीतीश का बयान
इस बीच सीएम नीतीश का भी बयान भी आया है. उन्होंने पत्रकार की निर्मम हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि मुझे जैसे ही जानकारी मिली अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दे दिया है. जांच जारी है. दोषी जल्द पकड़े जाएंगे.
भाई की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ साल पहले विमल के भाई की भी बदमाशों ने इसी तरह हत्या कर दी थी. विमल भाई के मर्डर केस में मुख्य गवाह थे. इस केस ट्रायल अभी कोर्ट में चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी के सिलसिले में विमल पर हमला हुआ है.
बिहार में लोकतंत्र की चौथे स्तम्भ की हत्या काफी दुःखद और निंदनीय- डा प्रेम कुमार।
गया।बिहार भाजपा के वरीय नेता व पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधियों का खौफनाक तांडव चल रहा है। बिहार के महागठबंधन सरकार प्रधानमंत्री बनने एवं बनाने में मशगूल हैं।इधर घर पर ठेकेदार,अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी,सड़कों पर आम नागरिक और तो और जिनके जिम्मे जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है उस थानेदार की भी हत्या हो रही है।
अति तो आज हो गया जब लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या सवेरे_सवेरे घर में घुसकर कर दी गई। जिस राज्य में पुलिस की हत्या हो,पत्रकार की हत्या हो वहां लोकतंत्र पर बात करने वाली बिहार सरकार को लज्जा आनी चाहिए। बिहार में सुशासन कहां है? कोई बताएं? दैनिक जागरण के जिस पत्रकार की हत्या आज हुई वे अपने भाई की हत्या के इकलौते गवाह थे। जिनकी सुरक्षा जरूरी थी। अब हत्या कर दी गई है। इनको और इनके भाई को न्याय कैसे मिल पाएगा?बिहार की जनता को न्याय कैसे मिलेगा? लोग सुरक्षित कैसे रहेंगे? राज्य की अनैतिक गठबंधन सरकार जरा बताएं।