Friday, January 10, 2025
New To India

पाकिस्तान से आया अंजू का नया वीडियो, कहा-जमीन एक है, बंटवारा बाद में हुआ,मैं गद्दार नहीं हूं

पाकिस्तान।नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से दो महिलाएं खूब चर्चा में रही हैं। एक पाकिस्तान से आई सीमा हैदर तो दूसरी भारत से पाकिस्तान गई अंजू। इन दोनों ने अपने प्यार को पाने के लिए सीमा पार करते हुए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं। सीमा ने जहां पाकिस्तान जाने से साफ मना किया है तो वहीं अंजू भारत आने के लिए बेताव दिख रही है। 

 

 

जमीन एक है, बंटवारा बाद में हुआ

अंजू ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत लौटने की बात कही है, लेकिन साथ में नसरुल्लाह भी आएंगे। अंजू ने कहा कि उसे मीडिया में बहुत बदनाम किया गया, लेकिन वो गद्दार नहीं है, बल्कि भारत से प्यार करती हैं। अंजू ने कहा, ”भारत-पाकिस्तान की जमीन एक ही तो है। बंटवारा तो बाद में ही हुआ है। भारत बहुत अच्छा है। ऐसा नहीं है कि मुझे अपने देश से प्यार नहीं है। मुझे अपने देश से बहुत प्यार है और मैं वापस भी जाऊंगी। साथ में नसरुल्लाह भी आएंगे। मेरे बारे बहुत अफवाह उड़ाई गई मीडिया में कि मैंने अपने देश से गद्दारी की है…अपने बच्चों को छोड़ दिया… मगर ऐसा कुछ नहीं है। मैं गद्दार नहीं हूं। मेरे लिए थोड़ा सा पॉजिटिव सोंचे और वह किसी की दुश्‍मन नहीं है।”

 

बदल चुका हैं धर्म

बता दें कि 34 साल की अंजू हाल में अपने प्रेमी नसरुल्लाह (29) से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं थी। दोनों की दोस्ती साल 2019 में फेसबुक के जरिए हुई थी जो फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अंजू ने भारत में अपने परिवार को बिना बताए पाकिस्तान जाने का फैसला किया, फिर वहां जाकर इस्लाम धर्म अपना लिया और प्रेमी नसरुल्लाह से विवाह कर लिया। वहीं अंजू के पाकिस्तान में अपने प्रेमी से विवाह करने की खबरों के बीच पति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस ने कई धाराओं में अंजू के खिलाफ केस दर्ज किया है।

अंजू के पहले पति ने पुलिस को शिकायत में बताया कि अपनी पत्नी अंजू को अभी तलाक नहीं दिया है। ऐसे में वह किसी और मर्द से शादी नहीं कर सकती। दोनों के दो बच्चे हैं। पाकिस्तान पहुंचने के बाद अंजू अरविंद के संपर्क में थी और कह रही थी की भारत आ जाएगी, शादी नहीं करेगी। उन्हें भी लगा कि अंजू सच में वापस आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यही वजह है कि उन्होंने देरी से एफआईआर कराई।

 

Kunal Gupta
error: Content is protected !!