Wednesday, January 15, 2025
Indian RailwaysSamastipur

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम सहित संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन।आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों द्वारा विडियो माध्यम से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ की शुरुआत की गई। योजना के अंतर्गत देश के 1309 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा और उन्हें विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। जिसके पहले चरण के लिए 508 स्टेशनों का चयन किया गया है। जिसमें पहले चरण में बिहार के 49 स्टेशन भी शामिल हैं।

इस दौरान उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। योजना के तहत दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन का भी विकास किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जी, विधायक राजेश सिंह जी, लखिंद्र पासवान, पीसीएसओ प्रभात कुमार, एडीआरएम योगेश कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता अभिषेक कुमार, सहायक यांत्रिक अभियंता आशीष कुमार जी रहे। वही बच्चों द्वारा कई संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

इस दौरान सांसद सह गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा की बीते 9 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतीय रेलवे ने अभूतपूर्व काम करते हुए स्टेशनों को आधुनिक बनाकर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी हैं। साथ ही रेलवे स्टेशनों की आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति और विरासत से भी जोड़ा गया है।

error: Content is protected !!