Monday, January 13, 2025
Patna

बिहार पुलिस का कमाल,बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर ठोका 8 हजार रुपये का जुर्माना,कॉपी वायरल

बिहार का परिवहण विभाग अपने कारनामों को चलते अक्सर सूर्खियों में रहता है. एक बार फिर अपनी लापरवाही से परिवहन विभाग चर्चा में है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रखा है सभी के ठहाके छूट रहे हैं. अधिकारी की इस गलती के चलते विभाग की फजीहत भी हो रही है.

दरअसल, पूरा मामला छपरा से जुड़ा हुआ है. यहीं से परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बाइक चालक को एमवीआई ने कार के सीट बेल्ट का चालान काट दिया. अब सोशल मीडिया में यह चालान तेजी से वायरल होने लगा. इसके बारे में पूछने पर मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार अश्क ने बताया कि चालान पर गाड़ी का नंबर सही है, जो बाइक का है और चालान की राशि भी सही है.

 

मोटरयान निरीक्षक ने बाइक के बदले काट दिया कार का चालान

दरअसल, मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार अश्क वाहन जांच कर रहे थे. इस दौरान जांच के क्रम सीवान निवासी रितेश कुमार सिंह को बिना हेलमेट और बिना कागजात को पकड़ा और उनका चालान किया. रितेश चालान की कॉपी लेकर जब घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काटा गया है जिस वक्त चालान काट रहे थे तो मोटरयान निरीक्षक ने धारा 194डी की जगह 194बी के तहत 8 हजार का चालान काट दिया. रितेश चालान की कॉपी लेकर जब घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उन्हें सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काटा गया है जबकि वह बाइक की सवारी कर रहे थे. अपने इस समस्या को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया.

 

 

चालान को ठीक करने का किया जा रहा है दावा

रितेश ने जैसे ही इस समस्या को सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वह वायरल होने लगा. मोटरयान निरीक्षक संजय कुमार अश्क द्वारा चालान को ठीक करने का दावा किया जा रहा है. इस बारे में मोटरयान निरीक्षक ने कहा कि चालान में कोई गड़बड़ी नहीं है. एक जगह डी की जगह बी सेलेक्ट कर लिया गया है. जिसके कारण चालान पर ऐसा दिख रहा है. लेकिन जुर्माना देने वाले को कोई दिक्कत नहीं होगी. उनसे वहीं जुर्माना लिया जाएगा जिसका उन्होंने उल्लंघन किया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!