Thursday, November 21, 2024
TechnologyNew To India

अक्षय का कमाल,Solar Energy से संचालित होने वाली बनाई ट्रायसिकल,एक बार चार्ज करने पर चलेगी 100 KM

मध्य प्रदेश के आमगांव बड़ा के रहने वाले 18 वर्षीय युवा अक्षय राजपूत अपने नये- नये नवाचारों के लिये जाने जाते हैं। छोटी सी उम्र से ही उन्होंने विज्ञान एवं तकनीकी की सहायता से ऐसे यंत्र बनाये हैं, जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ जाते हैं।Solar Energy

 

अक्षय ने बताया कि उन्हें हमेशा नई- नई चीजें तैयार करने की लगन रहती है। इसीलिये वे अपने नवाचार को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हाल ही में उन्होंने इलेक्ट्रिक ट्रायसिकल बनाई है, जो सौर ऊर्जा से संचालित होती है। सौर ऊर्जा से संचालित इस ट्रायसिकल में सोलर पैनल लगा हुआ है, जो इसमें लगी बैटरी को चार्ज करता है। एक बार चार्जिंग के उपरांत यह लगभग 100 किमी चल जाती है। यह पर्यावरण हितैषी है। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए बेहद उपयोगी है। अक्षय ने अपने इस नवाचार के रूप में ट्रायसिकल बनाने की बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को भी बताई थी। कलेक्टर सुश्री बाफना व जिला प्रशासन ने इसे तैयार करने के लिए हर संभव मदद भी की।

 

इस ट्रायसिकल का प्रदर्शन उन्होंने नरसिंहपुर में स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य पर किया था। वे बताते हैं कि इसके पूर्व उन्होंने कृषि के लिये ड्रोन, घास काटने की मशीन, बुवाई की मशीन भी तैयार की है। इसके अलावा वे अन्य यंत्र भी तैयार कर रहे हैं, जिसका उपयोग आमजन कर सकते हैं। रिपोटर:कुणाल गुप्ता।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!