Wednesday, January 8, 2025
Patna

छपरा मे प्रेम प्रसंग में धारदार हथियार से गला रेत युवक की हत्या,सड़क किनारे मिला कई,हंगामा

छपरा में प्रेम प्रसंग में एक और युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मंगलवार के दोपहर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर युवक की लाश मिली। बदमाशों ने युवक की निर्मल तरीके से गला रेत हत्या किया है। मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर इकौना निवासी जयप्रकाश कुमार पिता मुखी राय के रूप में हुआ है। शव मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फोर लाइन से बरामद हुआ है। हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन परिजनों द्वारा प्रेम प्रसंग में हत्या किए जाने की बात बताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। दिन दहाड़े हत्या कर।शव फेंक जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि मृतक जय प्रकाश दोपहर में घर से गया था। और दोपहर बाद मुफ्फसिल थाना द्वारा शव मिलने की जानकारी दी गई। जय प्रकाश 10 अगस्त को अपने प्रेमिका के ससुराल में पकड़ा गया था। 16 अगस्त 2023: छपरा के परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव में प्रेम-प्रसंग में 15 अगस्त की रात एक युवक की हत्या कर दिया। मृतक की पहचान परसा के विशुनपुर निवासी सुरेन्द्र राय के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई। युवक प्रेमिका के घर मिलने रात में गया था। गांव वालों ने घर से निकालकर लाठी-डंडे से पिटकर हत्या कर दी थी।

भाई ने कहा- प्रेमिका के ससुराल में पकड़ा गया था

मृतक के भाई ने कहा कि जय प्रकाश दोपहर के वक्त घर से निकला था। मुफ्फसिल थाना ने शव मिलने की जानकारी दी। जय प्रकाश 10 अगस्त को अपने प्रेमिका के ससुराल में पकड़ा गया था। उस समय प्रेमिका के परिजनों ने मारपीट कर एकमा थाने के हवाले कर दिया था। किसी तरह मामला शांत हो गया था, लेकिन लड़की के परिजनों ने हत्या की धमकी दी थी। लड़की का मायका लड़के के गांव के बगल में ही है। विवाह से पहले दोनों का प्रेम-प्रसंग था।

14 अगस्त 2023: छपरा में 14 अगस्त को प्रेमी की हत्या और दो दिन बाद प्रेमिका की हत्या कर दी गई। युवती का शव दो दिन मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर मिला था। युवक कुणाल कुमार का शव रविवार की रात नग्न अवस्था में सहजीतपुर के नहर के पास दफनाया मिला था। लड़के के परिजनों ने लड़की वाले के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया। editing: Nutan

Kunal Gupta
error: Content is protected !!